<p>सरकारी नौकरी के पीछे भागते भागते देश का युवा ये शायद भूल गया है कि प्राइवेट सेक्टर में भी कई ऐसी नौकरियां हैं, जहां मोटा पैसा भी मिलता है और ज्यादा टेंशन वाला काम भी नहीं होता. दरअसल, हम बात कर रहे हैं फार्मा सेक्टर की. फार्मा सेक्टर में हमेशा नौकरियां रहती हैं, और इस क्षेत्र में अच्छा पैसा भी दिया जाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि अगर आप फार्मा सेक्टर में काम करना चाहते हैं तो कौन सा कोर्स करना आपके लिए सही रहेगा.</p>
<h3>ग्रेजुएशन के बाद डिप्लोमा?</h3>
<p>अगर आपने ग्रेजुएशन कर ली है और मेडिकल के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए ये एक साल का डिप्लोमा सबसे बेस्ट है. दरअसल, दवाई बनाने वाली कंपनियां ऐसे लोगों को हायर करती हैं, जिन्होंने मेडिकल की पढ़ाई बेहतर तरीके से की हो. ऐसे में जिन लोगों ने फार्मा मेडिसिन में एक साल का डिप्लोमा किया है, उनके लिए दवाई बनाने वाली कंपनियों में नौकरी करने का अच्छा अवसर बन सकता है.</p>
<h3>QC और QA में भी मिल सकती हैं नौकरी</h3>
<p>इन कंपनियों के दो युनिट क्यूसी और क्यूए यानी क्वालिटी कंट्रोल और क्वालिटी एनालाइसिस में आपको बड़े आराम से नौकरी मिल सकती है. लेकिन, इसके लिए आपकी पढ़ाई यानी ग्रेजुएशन कमेस्ट्री से होना जरूरी होता है. अगर आपने कमेस्ट्री से एमएससी किया है तो इन कंपनियों में आपको और भी बेहतर नौकरी मिल सकती है.</p>
<h3>ये डिप्लोमा भी कर सकते हैं</h3>
<p>अगर आपको मेडिसिन में नहीं जाना है तो आप ऑडियोलॉजी और स्पीच थैरेपी, ऑडियोमेट्री टेकनीशियन, आयुर्वेदिक फार्मेसी में डिप्लोमा,डायलिसिस तकनीक में डिप्लोमा, ईसीजी तकनीक में डिप्लोमा और मेडिकल रिकॉर्ड तकनीक में भी डिप्लोमा कर सकते हैं. इन कोर्सों की अवधि भी एक साल से दो साल के बीच होती है और इनकी फीस भी बहुत ज्यादा नहीं होती.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/aurangzeb-want-to-build-a-grave-at-this-place-in-india-khuldabad-many-sufi-saints-buried-there-2496904">Aurangzeb Grave: भारत में इसी जगह क्यों कब्र बनवाना चाहते थे औरंगजेब, कई सूफी संत और रईस भी हैं दफ्न</a></strong></p>
दवा बनाने वाली कंपनियों में मिलता है मोटा पैसा, ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ एक साल का ये कोर्स कर लीजिए-Inspire To Hire
- September 18, 2023
- 0 Comments