ऐप पर पढ़ें
Indian Coast Guard Recruitment 2023: हर साल भारतीय तट रक्षक बल की ओर से रिक्त पदों पर भर्ती निकाली जाती है। वहीं, इस साल के लिए भी भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इंडियन कोस्ट गार्ड ने नाविक और यांत्रिक पदों के लिए उम्मीदवारों से 350 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच), नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक भर्ती 2023 में शामिल होने के इच्छुक कैंडिडेट्स 8 सितंबर से अप्लाई कर सकते हैं। योग्य कैंडिडेट्स भारतीय तटरक्षक बल की आधिकारिक साइट joinindiancoastguard.cdac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
350 पदों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी और 22 सितंबर, 2023 को बंद की जाएगी।
भर्ती डिटेल्स
नाविक (जनरल ड्यूटी): 260 पद
नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच): 30 पद
यांत्रिक (मैकेनिकल): 25 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रिकल): 20 पद
यांत्रिक (इलेक्ट्रॉनिक्स): 15 पद
पात्रता मापदंड
पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता सुनिश्चित की गयी है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच होनी चाहिए। नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच), नाविक (जनरल ड्यूटी) और यांत्रिक पद के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स का जन्म 01 मई 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए।
सेलेक्शन प्रोसेस
कैंडिडेट्स का चुनाव मेडिकल परीक्षा के दौरान निर्धारित चिकित्सा मानकों को पूरा करने वाले चरण- I, II, III और IV में उनके प्रदर्शन और पद के लिए उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर किया जायेगा।
उम्मीदवारों (एससी/एसटी उम्मीदवारों को छोड़कर, जिन्हें शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है) को 300/- रुपये का ऑनलाइन मोड के माध्यम से नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।