ऐप पर पढ़ें
लखनयू यूनिवर्सिटी में बीटेक, बीफार्मा व एमसीए में प्रवेश के लिए आवेदन का गुरुवार को आखिरी मौका होगा। एलयू ने सत्र 2023-24 से बीटेक, बीफार्मा और एमसीए में खुद से प्रवेश लेने का फैसला किया है। जिसके तहत यूनिवर्सिटी ने अपने स्तर से प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग एवं तकनीकी संकाय में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग एआई में बीटेक पाठ्यक्रम संचालित है। इसमें जेईई मेन्स-2023 क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थी आवदेन कर सकते हैं।
जबकि बीफार्मा में सीयूईटी यूजी और एमसीए में सीयूईटी पीजी की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन लिए जा रहे हैं। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि बीटेक में कुल 480 सीटें है। वहीं बीफार्मा में 100 और एमसीए में 30 सीटें हैं। आवदेन के अनुरूप एलयू उनकी मेरिट बनाएगा। 13 से 17 सितम्बर तक काउंसलिंग होगी।