ऐप पर पढ़ें
Uttarakhand Board UK Board 10th 12th Result 2023: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया है। दोनों कक्षाओं में 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है। परीक्षार्थी परिणाम uaresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व बोर्ड के सभापति ने माध्यमिक शिक्षा सभागार देहरादून में परिणाम जारी किया। रामनगर से परिणाम के संबंध में बुकलेट व सीडी जारी की जाएगी।
बुधवार को शिक्षा बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया था कि अंक सुधार परीक्षा बीते माह कराई गई थी। हाईस्कूल में करीब 13 हजार और इंटरमीडिएट में दस हजार छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हुए थे। हाईस्कूल में दो विषयों में अनुत्तीर्ण व कम नंबर पाने वाले बच्चों ने आवेदन किया था। जबकि इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण व कम नंबर पाने वाले विद्यार्थी इसमें शामिल हुए।
UK Board 10th 12th Result 2023: यूं करें चेक उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट
यूं चेक कर सकेंगे उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट
– सबसे पहले uaresults.nic.in पर जाएं।
– 10वीं के विद्यार्थी हाईस्कूल रिजल्ट और 12वीं के विद्यार्थी इंटर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
– रिजल्ट पेज खुलने पर अपना अपना रोल नंबर डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
– इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें।
उत्तराखंड बोर्ड ने पहली बार परीक्षाफल सुरक्षा परीक्षा आयोजित की थी। परीक्षा के लिए 15 जून से 7 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे।
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने कहा है कि सुधार परीक्षा में पास होने वाले विद्यार्थी परीक्षाफल जारी होने के दस दिन बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड बोर्ड मुख्य परीक्षा 2023 में हाईस्कूल का रिजल्ट 85.17 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 80.98 प्रतिशत रहा था। उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ टॉप किया था। बीएचएसवीएम इंटर कॉलेज के छात्र थे। जबकि जसुपर की तनु चौहान ने 97. 60 अंकों के साथ इंटर में टॉप किया था। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए 2.59 लाख छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था।