ऐप पर पढ़ें
RRC CR Apprentice Recruitment : रेलवे भर्ती सेल (RRC), सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आज, 28 सितंबर आवेदन करने की अंतिम तिथि है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत मध्य रेलवे में 2409 अपरेंटिस पदों को भरा जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी मैट्रिक यानी 10वीं कक्षा में 50 फीसदी या उससे अधिक अंकों के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना चाहिए। इसके साथ ही संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना अनिवार्य है।
आयु सीमा-15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच। आयु की गणना 29 अगस्त 2023 से की जाएगी।
चयन प्रक्रिया : चयन 10वीं परीक्षा और आईटीआई सर्टिफिकेट के प्राप्तांकों के आधार पर तैयार मेरिट से किया जाएगा। शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों के लिए मेरिट सूची मैट्रिक में अंकों के प्रतिशत (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) और जिस ट्रेड में अप्रेंटिसशिप की जानी है उसमें आईटीआई अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क – आरआरसी-सीआर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है।
आवेदन शुल्क जमा कैसे करें- डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या ऑनलाइन नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क जमा किया जा सकता है। अभ्यर्थी ऑफलाइन एसबीआई चालान के जरिए भी शुल्क जमा करा सकते हैं।