ऐप पर पढ़ें
AIBE 18 Exam 2023: बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन 18 के लिए रजिस्ट्रेशन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। कैंडिडेट्स एआईबीई की ऑफिशियल साइज allindiabarexamination.com. पर जाकर रजिस्ट्रेनशन कर सकते हैं। जो उम्मीदवार अब तक पंजीकरण नहीं कर पाए थे, वह आज यानी 18 अक्टूबर 2023 को शाम 5 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं। एआईबीई 18 एग्जाम के लिए कैंडिडेट्स 4 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं और 5 नवंबर 2023 तक प्रवेश परीक्षा की फीस पेमेंट कर सकते हैं। वहीं, 6 अक्टूबर 2023 तक उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
एआईबीई 18 एग्जाम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस
एआईबीई की ऑफिशियल साइट allindiabarexamination.com. पर विजिट करें।
होमपेज पर AIBE XVIII 2023 की लिंक पर क्लिक करें।
अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
अब क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉगिन करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म फिल करें और अंत में एप्लीकेशन फीस पेमेंट कर दें।
बीसीआई की गाइडलाइंस के अनुसार, जनरल/ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को परीक्षा में सफल होने के लिए 45% मार्क्स लाने होंगें। वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे। इसके अलावा अन्य जानकारियां कैंडिडेट्स बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ऑफिशियल साइट allindiabarexamination.com. पर चेक कर सकते हैं।
बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE XVIII) में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 16 अगस्त से शुरू किए थे। पहले पंजीकरण की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, जो बढ़कर 9 अक्टूबर हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से उम्मीदवारों को 4 नवबंर 2023 तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका मिला है।