QS World Rankings 2024 Released IIT Bombay Best In India And Total 45 Indian Institutions Included In List-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

IIT Bombay Best Indian Institute in QS World Rankings 2024: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 रिलीज कर दी गई है. इसी के साथ दुनिया के बड़े शिक्षण संस्थानों को कई स्तर पर उनके प्रदर्शन के आधार पर रैंक दी गई है. इस लिस्ट में इंडिया के कई एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस शामिल हैं. इसमें आईआईटी बॉम्बे ने बेस्ट इंस्टीट्यूट्स की कैटेगरी में क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में 149वां और देश में पहला स्थान पाया है. इस तरह आईआईटी बॉम्बे देश का नंबर वन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट बन गया है. इस साल लिस्ट में और कौन से इंस्टीट्यूट शामिल हुए हैं जानते हैं.

ये इंस्टीट्यूट भी हैं लिस्ट में शामिल

आईआईटी बॉम्बे के अलावा जिन एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स को लिस्ट में जगह मिली है, वे इस प्रकार हैं. ये रैंक के मुताबिक पहले से आखिरी पायदान पर रखे गए हैं.

    script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">
  1. आईआईटी बॉम्बे (149वीं रैंक).
  2. आईआईटी दिल्ली (197वीं रैंक).
  3. आईआईएससी बैंगलोर (224वीं रैंक).
  4. आईआईटी खड़गपुर (271वीं रैंक).
  5. आईआईटी कानपुर (278वीं रैंक).
  6. आईआईटी मद्रास (285वीं रैंक).
  7. आईआईटी गुवाहटी (364वीं रैंक).
  8. आईआईटी रुड़की (369वीं रैंक).
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली (407वीं रैंक).
  10. अन्ना यूनिवर्सिटी (427वीं रैंक).
  11. आईआईटी इंदौर (454वीं रैंक).

आईआईएससी बैंगलोर फिसला

क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2024 में इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बैंगलोर को काफी नीचे की रैंक मिली है. पिछले साल की तुलना में इंस्टीट्यूट काफी नीचे खिसक गया है. साल 2023 में ये 155वें स्थान पर था और साल 2024 की रैंक में ये काफी नीचे लुढ़ककर 225वें स्थान पर आ गया है. ये क्यूएस वर्ल्ड में आईआईएससी की अब तक की सबसे कम रैंक है.

किस आधार पर मिलती है रैंक

बता दें कि क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में इंस्टीट्यूट्स को 9 आधार पर परखा जाता है जो इस प्रकार हैं. इम्प्लॉयर रेपुटेशन, एकेडमिक रेपुटेशन, सिटेशन पर फैकल्टी, इंटरनेशनल फैकल्टी रेशियो, इंटरनेशनल स्टूडेंट रेशियो, इंटरनेशनल रिसर्च नेटवर्क, फैकल्टी स्टूडेंट रेशियो, इंप्लॉयमेंट आउटकम और सस्टेनबिलिटी. 

यह भी पढ़ें: NaBFID में ऑफिसर पद पर निकली भर्ती, लाखों में है सैलरी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment