ICC Training And Education Programme: आज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल खेला जाएगा. पूरे देश की निगाहें टीम पर टिकी हैं. ऐसे में कई बार युवाओं के मन में ये सवाल आता है कि खिलाड़ियों के अलावा और भी बहुत से लोग इस गेम से जुड़ते हैं जिनकी मदद से खेल पूरा हो पाता है. अगर आप भी इससे जुड़ी दूसरी फील्ड्स जैसे अंपायरिंग, स्कोरर या पिच क्यूरेटर के तौर पर करियर शुरू करना चाहते हैं तो पहले इस क्षेत्र में प्रोफेशनल नॉलेज ले लें. इसके लिए कई तरीके हैं और उनमें से एक है आईसीसी के ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम. जानते हैं इनका डिटेल.
कब हुआ था लॉन्च
आईसीसी का ट्रेनिंग और एजुकेशन प्रोग्राम साल 2021 में लॉन्च किया गया था. इनका उद्देश्य बहुत से कोच, अंपायर, स्कोरर और पिच क्यूरेटर बनाना था जो इस फील्ड में बढ़िया काम कर सकें. इसे ध्यान में रखते हुए आईसीसी बहुत से कोर्स ऑफर करता है.
ऑनलाइन हैं ये कोर्स
इन कोर्स की खास बात ये है कि ये ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाते हैं. इन्हें कैंडिडेट अपनी स्पीड और पेस के हिसाब से धीरे-धीरे पूरा कर सकता है. कोर्स पूरा होने पर यानी मॉड्यूल के एंड में टेस्ट होता है. अगर टेस्ट पास कर लेते हैं तो अगला मॉड्यूल ज्वॉइन करवा दिया जाता है.
आईसीसी फाउंडेशन सर्टिफिकेट
इस फील्ड में आने के लिए पहला स्टेप आईसीसी फाउंडेशन सर्टिफिकेट कोर्स है. इसे वे भी ज्वॉइन कर सकते हैं जिन्हें इस फील्ड का बिलकुल एक्सपीरियंस और नॉलेज न हो. ये कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन है और किसी दूसरी फील्ड में महारथ हासिल करने के पहले इसे करना जरूरी है. यहां बेसिक्स क्लियर हो जाते हैं.
इतने अंक लाना जरूरी है
ये कोर्स 6 मॉड्यूल में बंटा है. इसमें गेम, सेफ्टी एंड इनक्लूजन, पार्टीसिपेंट्स, कोच, इफेक्टिव ट्रेनिंग सेशंस और गेम डे शामिल है. हर मॉड्यूल के बाद एसेसमेंट होता है. कम से कम 75 परसेंट अंक लाने वाले को ही अगले मॉड्यूल में भेजा जाता है. कोर्स पूरा करने के बाद सर्टिफिकेट दिया जाता है.
आईसीसी कोचिंग कोर्स लेवल 1
इसके बाद दूसरा कोर्स है आईसीसी कोचिंग कोर्स लेवल 1. इसके द्वारा क्रिकेट के शुरुआती दौर के पार्टिसिपेंट्स को टेक्निकल नॉलेज वगैरह दी जाती है. इसे करने के पहले फाउंडेशन कोर्स करना जरूरी है. ये तीन मॉड्यूल का र्स है जिसमें ऑनलाइन के अलावा फेस टू फेस लर्निंग यानी प्रैक्टिकल लर्निंग भी शामिल है. इसे पूरा करने के बाद कैंडिडेट्स को आईसीसी सर्टिफिकाइड कोच का सर्टिफिकेट मिलता है.
इसके अलावा क्रियो क्रिकेट प्रोग्राम फैसिलिटेटर ट्रेनिंग कोर्स भी किया जा सकता है. ये एक ऑनलान ट्रेनिंग वर्कशॉप है. इसके माध्यम से इन-डेप्थ नॉलेज दी जाती है ताकि कैंडिडेट पिच क्यूरेटर बन सके. ये क्रिकेट पीच उसके मेंटिनेंस, रेनोवेशन, सॉयल, वॉटर, मॉइश्चर, ड्रेनेज, रोलिंग वगैरह सीखते हैं.
यहां कराएं इनरोलमेंट
इन कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए edapp.com/icc/ पर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं. डिटेल जानने के लिए icc-cricket.com पर जा सकते हैं. ये कोर्स फ्री हैं लेकिन कुछ कोर्स के लिए फीस ली जाती है. उसका डिटेल आप वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. करीब 90 देश इसके मेम्बर हैं और इन कोर्स को मान्यता देते है. ये कोर्स 9 भाषाओं में डिलीवर किए जाते हैं. यहां से भी डिटेल देख सकते है – www.icc-cricket.com/about/development/training-and-education.
यह भी पढ़ें: अब एक साल में मिलेगी मास्टर डिग्री
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI