Delhi HC Judicial Service Prelims 2023 exam date on December 17 know about exam pattern-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Delhi Judiciary Exam 2023: दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया वर्तमान में चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 22 नवंबर तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाना होगा।    

बता दें, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 नवंबर से शुरू हुई थी। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से 53 पदों को भरा जाएगा।

जानें- परीक्षा के पैटर्न के बारे में

दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहला चरण हैं प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा  मुख्य परीक्षा और  तीसर चरण मौखिक परीक्षा। जो उम्मीदवार इन तीनों चरणों में सफल होंगे उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा एक ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी। जो 200 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा परीक्षा के सिलेबस में सामान्य कानूनी ज्ञान, अंग्रेजी, भारत का संविधान, नागरिक प्रक्रिया संहिता, 1908, आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 और भारतीय दंड संहिता आदि शामिल हैं। इस परीक्षा का समय ढाई घंटे का होगा। बता दें, लिखित परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 प्रतिशत नेगेटिव मार्किंग होगी।  आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मौखिक परीक्षा के लिए अंक 150 हैं। परीक्षा 17 दिसंबर, 2023 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की तैयारी के लिए उम्मीदवार कुछ बातों का ध्यान रख सकते हैं।

– परीक्षा में अभी समय है, ऐसे में अपनी तैयारी मजबूत कर लीजिए और सिलेबस में से जुड़ा कोई भी टॉपिक न छोड़ें, यदि कोई संदेह हो तो उसे दूर कर लें।

– परीक्षाओं में सफल होने के लिए जनरल नॉलेज और भाषा पर पकड़ बहुत महत्वपूर्ण है।

– तैयारी के लिए लोकल लॉ या दिल्ली के लॉ को अच्छे से पढ़ लें।

– इसी के साथ ढेर सारे मॉक टेस्ट दें, इससे आपको प्रैक्टिस करने में मदद मिलेगी और आप पैटर्न भी समझ पाएंगे।

 


Leave a Comment