Education News : SSC MTS 2023 vacancies increased 1773 posts will be filled mts result soon – SSC एमटीएस 2023 की रिक्तियां बढ़ीं, भरे जाएंगे 1773 पद-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

SSC MTS 2023 Vacancy : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) एग्जाम 2023 के तहत 1773 पदों पर भर्ती होगी। 30 जून को आवेदन के समय एमटीएस और हवलदार के संभावित पदों की संख्या क्रमश 1198 व 360 कुल 1558 बताई गई थी। हालांकि केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों से मिली रिक्त पदों की अंतिम सूचना में पदों की संख्या बढ़कर 1773 हो गई है।

इनमें एमटीएस के 1377 (अनारक्षित 690, ओबीसी 349, एससी 125, एसटी 68 व ईडब्ल्यूएस के 145 पद) और हवलदार के 396 (अनारक्षित 171, ओबीसी 59, एससी 41, एसटी 86 व ईडब्ल्यूएस के 39 पद) शामिल हैं। एमटीएस 2023 के लिए देशभर से 26,09,777 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। एक से 14 सितंबर तक आयोजित कम्प्यूटर आधारित परीक्षा में 10,74,235 (41.2) उपस्थित थे जबकि 15,35,542 (58.8) ने छोड़ दी थी। एसएससी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में आवेदन करने वाले 7,99,504 अभ्यर्थियों में से 3,65,760 (45.75 ) उपस्थित थे। आयोग जल्द इसका परिणाम घोषित करने की तैयारी में है।

आपको बता दें कि एसएससी ने दो दिन पहले दिल्ली पुलिस में सिपाही (चालक) के पदों पर भर्ती का परिणाम घोषित किया है। एसएससी दिल्ली पुलिस की इस भर्ती में कुल 1400 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। जबकि रिक्तियां 1411 थीं। एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल ड्राइवर के फिजिकल टेस्ट के लिए 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया था जिनमें कुल 14 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन 14 हजार अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट हुआ जिसमें कुल 12676 अभ्यर्थी सफल हुए। सभी टेस्ट व डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट बनाई गई जिसके बाद 1400 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप  से सफल घोषित किया गया।

 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment