Education News : JEE NEET Exam : Preparation to give sports quota in IIT and mbbs admission medical institutions – JEE , NEET : आईआईटी व मेडिकल संस्थानों में खेल कोटा देने की तैयारी-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में कहा है कि सरकार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जैसे संस्थानों में खेल कोटा देने पर विचार कर रही है। प्रधान ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि  सरकार का उद्देश्य छात्रों पर प्रवेश परीक्षाओं का दबाव कम करना है। इसके लिए विभिन्न उपाय किये जा रहे थे। फिट इंडिया और खेलों इंडिया जैसे अभियान भी इसी दिशा में एक कदम है। वह कोचिंग संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या से संबंधित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि दिग्गज संस्थानों में प्रवेश के लिए कई प्रवेश परीक्षा होती हैं। इनमें प्रतिवर्ष लगभग 70 लाख स्कूली बच्चे बैठते हैं। उन्होंने सदस्यों की चिंताओं से सहमति जताते हुए कहा कि राजस्थान के कोटा में कोचिंग संस्थानों के संचालन के लिए कड़े दिशानिर्देश जारी किये गये हैं। अन्य राज्य सरकार ने भी कोचिंग संस्थानों को नियंत्रित करने का प्रयास किया है।

प्रधान ने कहा कि परीक्षाओं का दबाव घटाने लिए सरकार इंजीनियरिंग और मेडिकल तथा अन्य संस्थानों में खेल कोटा तय करने का विचार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षाओं का दबाव झेल रहे छात्रों को मदद देने के लिए परामर्श पोर्टल मनोदर्पण शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रों की आत्महत्या करने की घटनाएं दुखद हैं। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment