Education News : UPSC NDA CDS Notification 2024: apply Indian Army Navy and IAF Air Force vacancy nda cds recruitment – UPSC NDA और CDS भर्ती का 887 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में बंपर वैकेंसी


UPSC NDA NA Notification 2024, CDS Notification 2024 : यूपीएससी ने एनडीए एनए परीक्षा-I 2024 और सीडीएस परीक्षा-I 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एनडीए में 400 और सीडीएस में 457 पदों पर भर्ती निकाली गई है। अगर आप इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनना चाहते हैं तो एनडीए और सीडीएस के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास युवा एनडीए-एनए के लिए और ग्रेजुएट युवा सीडीएस के लिए आवेदन कर सकेंगे। यूपीएससी एनडीए भर्ती और सीडीएस भर्ती दोनों के लिए आज 20 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी upsconline.nic.in पर जाकर एप्लाई कर सकते हैं। दोनों भर्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 है। एनडीए और सीडीएस लिखित परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को होगी। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

NDA वैकेंसी डिटेल्स

आर्मी – 208 (महिलाओं के लिए 10 पद समेत)

नेवी – 42 (महिलाओं के लिए 12 पद समेत)

एयर फोर्स – कुल 120 पद , (फ्लाइंग में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 92 पद, ग्राउंड ड्यूटी टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 18 पद, ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक में महिलाओं के 2 पद समेत कुल 10 पद, 

एनए (10 प्लस टू कैडेट एंट्री स्कीम) – 30 (9 पद महिलाओं के लिए)

आयु संबंधी योग्यता

ऐसे पुरुष और महिलाएं जिनका जन्म 2 जुलाई 2005 से पहले और 1 जुलाई 2008 के बाद न हुआ हो।

NDA की डिटेल- शैक्षणिक योग्यता 

थल सेना 

योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूल/शिक्षा बोर्ड से बारहवीं पास होना चाहिए।

नौसेना व वायु सेना

योग्यता (नौसेना और वायु सेना के लिए) : फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषय से बाहरवीं कक्षा की परीक्षा पास हो या समकक्ष योग्यता हो।   

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ऐसे अभ्यर्थी जो अभी बारहवीं कक्षा में हैं, वे भी इन पदों के लिए आवेदन योग्य हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को एसएसबी इंटरव्यू के समय पास होने का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा। 

सीडीएस में भर्तियां 

एकेडमी के अनुसार रिक्तियों का विवरण

इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए),देहरादून        पद : 100

इंडियन नेवल एकेडमी (आईएनए), एझिमाला        पद : 32

एयर फोर्स एकेडमी (एएफए), हैदराबाद        पद : 32

ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए), चेन्नई (पुरुष)    पद : 275

– शार्ट सर्विस कमिशन (पुरुषों) के लिए हैं।

– ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी , ओटीए, चेन्नई (महिला)    पद : 18

सीडीएस की शैक्षणिक योग्यता 

आईएमए –  मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

नेवल एकेडमी –   मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।

एयर फोर्स एकेडमी- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री। बारहवीं में फिजिक्स एंव मैथमेटिक्स का अध्ययन किया हो। या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त हो। 

सीडीएस नोटिफिकेशन

एनडीए नोटिफिकेशन 

सीडीएस आयु सीमा – 19 से 25 वर्ष।

एनडीए और सीडीएस के लिए चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू ।

 


Leave a Comment