Schedule of written examination for UP Police operator and workshop employee recruitment announced – यूपी पुलिस परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी भर्ती की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UP Police Bharti 2024 : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने यूपी पुलिस में रेडियो संवर्ग में परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी भर्ती 2022 की लिखित परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यूपीपीबीपीबी की ओर से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार इस भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी 2024 से 08 फरवरी 2024 तक रोज आयोजित की जाएगी। यूपी पुलिस की इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी यूपीपीबीपीबी की वेबसाइट uppbpb.gov.in  पर जाकर पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं।

इस संबंध में यूपी पुलिस की ओर से 12 जनवरी 2024 को नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक) /सहायक परिचालक एवं कर्मशाला कर्मचारी के पदों पर सीधी भर्ती 2022 की ऑनलाइन लिखित (CBT) परीक्षा के लिए निर्धारित तिथियों का प्रकाशिन किया गया है जो कि इस प्रकार है- 

परीक्षा का दिनांक— पाली- 1—– पाली-2

29-01-2024— कर्मशाला कर्मचारी — कर्मशाला कर्मचारी

30-01-2024–कर्मशाला कर्मचारी — प्रधान परिचालक (यांत्रिक) 

31-01-2024— प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक)—प्रधान परिचालक/प्रधान परिचालक (यांत्रिक)

01-02-2024 से 08 फरवरी 2024 तक— सहायक परिचालक—सहायक परिचालक 

UP Police Notice Link

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

यूपी पुलिस की ओर से कहा गया है कि यह सूचना अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रेषितकी जा रही है। निर्धारित तिथियां प्रस्तावित हैं अत: यदि इसमें किसी प्रकार का परिवर्तन होता है, तो इसकी सूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर प्रदर्शित की जाएगी। अत: अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अग्रेतर महत्वपूर्ण निर्देशों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ की वेबसाइट का अवलोकन करते रहें। यह भी सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए परीक्षा संबंधी सूचना या निर्देश बोर्ड की वेबसाइट के माध्यम से प्रदान की जाएगी। 

गौरतलब है कि यूपी पुलिस  में कांस्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2023 से 16 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का ऐलान किया था। यानी अब सामान्य वर्ग के 25 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। हालांकि यह छूट सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए दी गई है। 


Leave a Comment