cracked BPSC 68th cce after BPSC 67th earlier got bpsc CDPO vacancy got excellent rank this time – बीपीएससी 67वीं के बाद 68वीं भी किया क्रैक, पहले मिला था CDPO पद, इस बार आई शानदार रैंक, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बीपीएससी 68वीं फाइनल रिजल्ट में अधिकांश गांव के बच्चों ने बाजी मारी है। बिहार के अररिया जिले के पलासी के गोसाईंपुर जैसे ग्रामीण क्षेत्र से शिक्षक पुत्र राकेश कुमार ने 30वीं रैंक हासिल कर डीएसपी बना है। इससे पहले भी राकेश कई परीक्षा पास कर चुका है। बीपीएसी 67वीं में उसे सीडीपीओ पद मिला था। इस पद पर वह जलालगढ़ में काम भी कर रहा है। इसके बाद बीपीएससी में ही उनका चयन नगर निकाय में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर हुआ। राकेश के पिता मदनेश्वर प्रसाद यादव पलासी प्रखंड के ही मवि नकटा कला में हेडमास्टर हैं। मां सत्यभामा देवी गृहिणी है। छोटा भाई अवनीश कुमार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा है जबकि बहन नीतू कुमारी की शादी इसी प्रखंड के हसनपुर में हो चुकी है। 

राकेश के छोटे भाई अवनीश ने बताया कि वर्ष 2010 में असम के ग्वालपाड़ा सैनिक स्कूल से 10वीं की परीक्षा पास किया। इसके बाद विजेन्द्र पब्लिक स्कूल पूर्णिया से12वीं किया। फिर 2017 में गुरदासपुर पंजाब से मेकेनिक इंजीनियरिंग में बी टेक किया। मां सत्यभामा देवी ने बताया कि राकेश बचपन से ही मेधावी था। जो ठान लेता था उसे पूरा करके ही रहता था।  इधर राकेश के इस प्रदर्शन से गांव में खुशी का माहौल है। 

BPSC : पिता टीचर, बेटी बीपीएससी 68वीं में लाई 31वीं रैंक, UPSC IAS क्रैक करना है मकसद

टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी

अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है। पटना सिटी की प्रियांगी मेहता अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

टॉप 10 में सफल अभ्यर्थी

1. प्रियांगी मेहता

2. अनुभव

3. प्रेरणा सिंह

4. अंजलि जोशी

5. सौरव रंजन

6. आसिम खान

7. अंजलि प्रभा

8. अनुकृति मिश्रा

9. आकाश कुमार

10. मीमांशा

वर्गवार ये रहा कट ऑफ

वर्ग          लिखित अंतिम

अनारक्षित 447 532

अनारक्षित(महिला) … 532

ईडब्ल्यूएस 432 530

ईडब्ल्यूएस(महिला) … 526

एससी 399 491

एससी (महिला) 393 485

एसटी 393 511

एसटी (महिला) 366 508

ईबीसी 419 524

ईबीसी (महिला) 417 515

बीसी 430 531

बीसी (महिला) 429 528


Leave a Comment