ऐप पर पढ़ें
UKSSSC Recruitment 2024: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ग्रुप-सी के 136 अलग-अलग पदों पर भर्ती के आवदेन की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। जिन कैंडिडेट्स ने अब तक अप्लाई नहीं किया है, वह 30 जनवरी 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों को यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल साइट sssc.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले एक बार पात्रता और मापदंड अच्छे से जरूर पढ़ लें।
रिक्त पदों का विवरण:
यूकेएसएसएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप-सी के इन 136 अलग-अलग पदों पर भर्ती होनी है।
पशुधन प्रसार अधिकारी : 120 पद
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी(रसायन विज्ञान): 3 पद
अधिदर्शन ( प्रदर्शनक रेशम) : 10 पद
पद निरिक्षक रेशम : 3 पद
यूकेएसएसएससी के इन 136 पदों पर आवदेन के लिए इच्छुक उम्मीदवार पात्रता और मापदंड देखकर 30 जनवरी से पहले आवेदन कर सकते हैं। 1 फरवरी से लेकर 3 फरवरी तक फॉर्म करेक्शन का मौका दिया जाएगा। आयोग द्वारा इसकी परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित कराई जाएगी। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 10 जनवरी 2024 से हुई थी। अभ्यर्थियों से परीक्षा में ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा नजदीक आने पर कैंडिडेट्स को ईमेल या एसएमएस के जरिए सूचना दी जाएगी। ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल साइट पर जा सकते हैं। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निम्न आयु सीमा निर्धारित की गई है।
पशुधन प्रसार अधिकारी : 21-42 वर्ष
अधिदर्शन ( प्रदर्शनक रेशम) : 21-42 वर्ष
पद निरिक्षक रेशम : 18-42 वर्ष
आवेदन की प्रक्रिया : जो कैंडिडेट्स अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वह इन आसान स्टेप्स में फॉर्म भर सकते हैं।
यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल साइट sssc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें।
ग्रुप-सी से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब क्लिक हियर टू अप्लाई पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करें।
अपनी जरूरी डिटेल्स को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
इसके फॉर्म को अच्छे से पढ़कर फीस पेमेंट करें।
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।