ऐप पर पढ़ें
UPPSC RO ARO Exam : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) रविवार 11 फरवरी को को राज्य के 58 जनपदों में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी ( आरओ एआरओ ) भर्ती प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा। यूपी आरओ एआरओ परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और अपराह्न 2.30 से 3.30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए रिकार्डतोड़ 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें एडमिट कार्ड के साथ अपने दो फोटो और ऑरिजनल आईडी प्रूफ एवं उसकी फोटोकॉपी भी लानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 10 मिनट पहले प्रवेश करना होगा। गेट बंद होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। केंद्रों पर परीक्षा पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
यहां जानें परीक्षा से जुड़े अहम नियम
1. एडमिट कार्ड के साथ अपनी दो फोटो व ऑरिजनल आईडी प्रूफ एवं उसकी फोटोकॉपी भी लाएं।
2. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले एग्जाम सेंटर में प्रवेश कर जाएं। इसके बाद एंट्री नहीं मिलेगी। यानी सुबह 9:20 तक और दोपहर में 2:20 तक एंट्री कर लेनी है।
3. परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक व सेक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक लगेंगे। परीक्षा के दिन केंद्रों के आस-पास धारा-144 लागू होगी। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में फोटो स्टेट की कोई भी दुकान नहीं खुली होगी।
4. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।
5. एसससी व एसटी वर्ग के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स 35 फीसदी और अन्य वर्गों के लिए 40 फीसदी तय किए गए हैं। इससे कम मार्क्स लाने वालों को मेरिट लिस्ट में एंट्री नहीं मिलेगी।
6. परीक्षार्थी अपने मोबाइल, ब्लूटूथ, गैजेट या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस न लाएं।
7. ये होगा एग्जाम पैटर्न
पहला पेपर सामान्य ज्ञान (वस्तुनिष्ठ परिवार) का होगा। 2 घंटे में 140 नंबर के 140 प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये होंगे टॉपिक-
सामान्य विज्ञान, 2. भारत का इतिहास, 3. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, 4. भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, 5. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, 6. जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में), 7. विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, 8. अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, 9. सामान्य बौद्धिक क्षमता, 10. उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी
दूसरा पेपर – सामान्य हिंदी (सामान्य शब्द ज्ञान एवं व्याकरण) (वस्तुनिष्ठ परिवार)
एक घंटे में 60 नंबर के 60 प्रश्न आएंगे।
– विलोम (10 शब्द)
– वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि (10 वाक्य)
– अनेक शब्दों के एक शब्द (10 शब्द)
– तत्सम एवं तद्भव शब्द (10 शब्द)
– विशेष्य और विशेषण (10 शब्द)
– ) पर्यायवाची शब्द (10 शब्द
– अमरोहा जिले के 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
– लखीमपुर में 36 केंद्रों पर होगी
– बाराबंकी में 37 केंद्रों पर कराई जाएगी
– मिर्जापुर में 31 केंद्रों पर
– मऊ जिले में 39 केंद्रों पर
– मुरादाबाद में 49 केंद्रों पर
– गाजीपुर में 50 केंद्रों पर होगी
– मथुरा में 20 केंद्रों पर होगी
– प्रयागराज के 58 जिलों में होगी
– बुलंदशहर में 25 केंद्रों पर
– सहारनपुर में 46 केंद्रों पर