Action against solvers: 38 solvers caught appearing in UPSSSC PET exam in place of others-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

UPSSSC PET Exam 28 October: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा शनिवार को आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) के पहले दिन दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए 38 साल्वरों को पकड़ा गया। इसके अलावा ब्लूटूथ के सहारे नकल करते हुए दो को पकड़ा गया। इनके खिलाफ संबंधित जिलों में एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है। पहले दिन की परीक्षा में 62 फीसदी परीक्षार्थी शामिल हुए और 38 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी। प्रदेश के 35 जिलों में रविवार को भी परीक्षा दो पालियों में होगी।

आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार के मुताबिक परीक्षा के दौरान नकलचियों और सॉल्वर पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित फेशियल रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है। आयोग कार्यालय से प्रदेश के सभी केंद्रों पर नजर भी रखी जा रही है। परीक्षा के दौरान अलीगढ़ में पांच, बस्ती दो, बुलंदशहर दो, देवरिया चार, गौतमबुद्धनगर दो, गाजियाबाद दो, कानपुर नगर दो, लखनऊ दो, प्रयागराज छह, उन्नाव दो, वाराणसी सात, सुलतानपुर व बाराबंकी में एक-एक सॉल्वर पकड़े गए हैं। पहली पाली में 20 और दूसरी पाली में 18 को पकड़ा गया है।

प्रयागराज में रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज से सॉल्वर मुकेश यादव व तेलियरगंज केंद्र से सॉल्वर जैकी को पकड़ा गया। बाद में परीक्षार्थी आशीष को भी पकड़ लिया गया, जिसकी जगह जैकी परीक्षा दे रहा था। अलीगढ़ में ज्ञान महाविद्यालय, इंडियन पब्लिक स्कूल व सरस्वती महाविद्यालय में सॉल्वर पकड़े गए। बुलंदशहर में बायोमीट्रिक से एक संदिग्ध परीक्षार्थी को पकड़ा गया। छत्रपति शिवाजी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में फोटो मिलान के दौरान अलीगढ़ के छात्र नितिन चौधरी को पकड़ा गया।

परीक्षा दो पालियों में 35 जनपदों के 1058 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गयी। परीक्षा के लिए अंतिम रूप से कुल 20,07,533 अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए गए, जिसमें से आज दोनों पालियों में पंजीकृत कुल 10,03,768 में से 6,27, 541 (62.5%) अभ्यर्थी उपस्थित रहे तथा 376227 (37.5%) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment