ऐप पर पढ़ें
Bihar Board DElEd Admission 2023: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 30 अक्टूबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। पांच नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन लिये जाएंगे। सत्र 2023-25 के लिए बिहार बोर्ड ने सूबे के 306 डीएलएड कॉलेजों में 24 हजार सीटों की सूची जारी की है। छात्रों को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। आवेदक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी डालने पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आवेदक का आईडी उनका रौल नंबर और जन्मतिथि पासवर्ड होगा। स्कोर कार्ड में रैंक, आरक्षण कोटि तथा कॉलेज विकल्प के आधार पर बिहार बोर्ड चयन सूची जारी करेगा। प्रथम चयन सूची 11 नवंबर को जारी होगी। इसके आधार पर 13 से 18 नवंबर तक नामांकन होगा। 26 को दूसरी सूची जारी होगी और नामांकन 27और 28 नवंबर को होगा।
वहीं तीसरी सूची एक दिसंबर को जारी होगी और दाखिला दो से चार दिसंबर तक होगा। चयनित छात्रों को आवंटित डीएलएड संस्थान में नामांकन लेना अनिवार्य होगा। जो नामांकन नहीं करवायेंगे उन्हें द्वितीय और तृतीय चयन सूची में जगह नहीं दी जाएगी। नामांकन से असंतुष्ट छात्र 11 से 18 नवंबर तक स्लाइड अप के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
बेहतर अंक लाने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी कॉलेज
बिहार बोर्ड ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी किया था। इसमें एक लाख 17 हजार 37 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। राज्यभर में 66 सरकारी और 240 निजी डीएलएड कॉलेज हैं। मेधा सूची में बेहतर अंक लाने वाले छात्रों को पहली सूची में शामिल किया जाएगा। इन छात्रों को सरकारी डीएलएड कॉलेज में दाखिला का विकल्प पहले मिलेगा।
सरकारी कॉलेज में 50 से 250 सीट की है मान्यता
सरकारी डीएलएड कॉलेज में 50 से 250 सीटों की मान्यता है। सबसे ज्यादा 150 से दो सौ सीटों वाले सरकारी डीएलएड कॉलेज हैं। कुल 6600 सीटों पर अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे। वहीं शेष सीटों पर निजी डीएलएड कॉलेज में दाखिला मिलेगा। बता दें कि डीएलएड के दो वर्ष का कोर्स बिहार बोर्ड संचालित करता है।