ASRB Jobs 2023: एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने बीते दिनों एक अधिसूचना जारी कर प्रिंसिपल वैज्ञानिक व सीनियर वैज्ञानिक के पद पर भर्ती निकाली थी. जिसके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 8 सितंबर तय की गई थी. लेकिन अब आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस अभियान के लिए 15 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाना होगा. उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
इस अभियान के जरिए प्रिंसिपल वैज्ञानिक व सीनियर वैज्ञानिक के कुल 368 पद भरे जाएंगे. एग्रीकल्चर साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड के इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र में डिग्री, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री, पीएचडी किया हुआ होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदक की अधिकतम आयु 60 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि अधिकतम उम्र में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
ASRB Jobs 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभियान के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये रखा गया है. उम्मीदवार शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से कर सकते हैं.
ASRB Jobs 2023: कैसे करें आवेदन
- स्टेप 1: भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं.
- स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा.
- स्टेप 4: उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 5: फिर अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- High Court Recruitment 2023: पर्सनल असिस्टेंट के पद पर निकली भर्ती, 1 लाख से ज्यादा मिलेगा वेतन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI