Assam Matric HSLC Result 2023: Assam SEBA 10th class results released 72 percent pass Inspiretohire

SEBA HSLC Results 2023 असम HSLC 10वीं का रिजल्ट घोषित: बोर्ड ऑफ आधाररी एजुकेशन असम (एसईबीए) ने दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए। परीक्षा में कुल 72 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। असम बोर्ड दसवीं परीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या resultsassam.nic.in पर देख सकते हैं SEBA असम मैट्रिक रिजल्ट 2023: पास परसेंटेज -इस साल परीक्षा देने वाले 422196 छात्र में 72.69 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इन लड़कों के पास 74.71फीसदी और लड़कियों के 70.96 प्रतिशत हैं। आपको बता दें कि असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से 1 अप्रैल 2023 के बीच आयोजित की गई थी। रोल नंबर के जरिए परिणाम चेक किए जा सकते हैं।
सीधा लिंक परीक्षा परिणाम

Leave a Comment