Assam SLRC Recruitment 2023 For 12600 Vacancies Assam Government Jobs Apply From 10 November-Inspire To Hire


script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Sarkari Naukri: गवर्नमेंट जॉब की तलाश में हैं तो यहां निकली 12 हजार से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन भर्तियों की खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं पास, बारहवीं पास और ग्रेजुएशन पास तीनों लेवल के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से इन तीनों ही लेवल पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. ये नौकरियां असम एसएलआरसी यानी स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन ने निकाली हैं. आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं, एप्लीकेशन लिंक खुलेगा 10 नवंबर 2023 के दिन और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है 29 दिसंबर 2023.

इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई

असम एसएलआरसी के इन पद के बारे में डिटेल पता करना हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आप इन दोनों में से कोई एक वेबसाइट इस्तेमाल कर सकते हैं – sebaonline.org और assam.gov.in. यहां से आपको सभी जानकारियां विस्तार से मिल जाएंगी.

भरे जाएंगे इतने पद

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रेड थ्री और ग्रेड फोर के कुल 12600 पद भरे जाएंगे. इनका क्लास वाइस डिटेल इस प्रकार है.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

ये ग्रेड थ्री वैकेंसी हैं –

बैचलर डिग्री लेवल – 4055 वैकेंसी

एचएसएसएलसी लेवल (क्लास 12) – 3127 वैकेंसी

एचएसएलसी लेवल (क्लास 10) – 418 वैकेंसी

ये ग्रेड फोर वैकेंसी हैं –

एचएसएलसी (क्लास 10) या इसके समकक्ष पास – 1060 वैकेंसी

एचएसएलसी (क्लास 10) या इसे समकक्ष पास पर साथ में आईटीआई सर्टिफिकेट – 1990 वैकेंसी

क्लास 8वीं पास – 1950 वैकेंसी

एज लिमिट क्या है

शैक्षिक योग्यता जैसा कि हमने ऊपर साझा किया है पद के मुताबिक है. आप जिस पद पर आवेदन करने के योग्य हों उसका डिटेल पता करके फॉर्म भर दें. एज लिमिट की बात करें तो ये ग्रेड के हिसाब से है और मोटी तौर पर 18 से 40 साल है. सेलेक्शन प्रोसेस के विषय में कुछ समय में बताया जाएगा.

यहां देखिए ग्रेड 3 भर्ती का नोटिस. यहां देखिए ग्रेड 4 भर्ती का नोटिस.

यह भी पढ़ें: CBSE बोर्ड 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI


Leave a Comment