AIIMS Nagpur Recruitment 2023: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, नागपुर (All India Institute of Medical Sciences, Nagpur) ने बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया था. जिसके अनुसार संस्थान में सहायक प्रोफेसर सहित अन्य पद को भरा जाएगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. जिसके लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट अब करीब आ गई है. ऐसे में उम्मीदवार 18 नवंबर तक आवेदन कर लें. लास्ट निकल जाने के बाद उम्मीदवारों को मौका नहीं मिलेगा.
इस भर्ती अभियान के जरिए ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नागपुर में फैकल्टी के कुल 90 पद पर नियुक्तियां की जाएंगी. जिनमें से असिस्टेंट प्रोफेसर के 70 पद और 20 पद एसोसिएट प्रोफेसर के हैं.
AIIMS Nagpur Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस भर्ती अभियान के लिए सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 2000 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. PwBD श्रेणी के उम्मीदवारों को फीस के भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
AIIMS Nagpur Recruitment 2023: कैसे करें अप्लाई
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS Nagpur) की आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाएं. अब भर्ती टैब पर जाएं और उस लिंक पर क्लिक करें, जो “एम्स नागपुर में विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती पर संकाय (समूह-ए) के पद पर भर्ती के लिए विज्ञापन” का है. गूगल फॉर्म लिंक पर क्लिक करके आवेदन भरें. अब आवश्यक फ़ाइलों को अपलोड करें. शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Sarkari Naukri: इस संस्थान में निकली जूनियर इंजीनियर सहित 163 पद पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI