ऐप पर पढ़ें
Government Jobs 2024: सरकारी नौकरियों के ढेर सारे लाभ है ये तो आप और हम जानते ही हैं। अगर आप लंबे समय से सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपके लिए उन संस्थानों की लिस्ट लेकर आएं हैं, जहां आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी नौकरी हासिल करने वाले युवाओं के पास ये शानदार मौका है। यहां देखें इस सोमवार से लेकर आने वाले रविवार तक। कहां- कहां कर सकते हैं आवेदन।
UPPSC PCS 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (PCS) 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर शुरू कर दी है। जिसके माध्यम से 220 पदों को भरा जाएगा। जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री ली है वह आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से सांख्यिकी अधिकारी, सहायक नियंत्रक,प्रबंधन अधिकारी, सब रजिस्ट्रार, सहायक उद्योग निदेशक के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। यूपीपीएससी पीसीएस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी 2024 को हुई थी। उम्मीदवार 29 जनवरी तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 2 फरवरी 2024 है और आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने आखिरी तारीख 9 फरवरी 2024 है।
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने विभिन्न पुलिस कांस्टेबल पदों को भरने के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in के माध्यम से आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2024 है। इस भर्ती के माध्यम से पुलिस कांस्टेबल के कुल 5,967 पदों को भरा जाएगा। इस पद पर चयन के लिए उम्मीदवारो को तीन स्टेज सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। जिसमें फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), लिखित परीक्षा, और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन राउंड, ट्रेड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट शामिल है। किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पूरी करने वाले उम्मीदवार और एसटी कैटेगरी के 8वीं पास करने वाले और नक्सली क्षेत्रों के 5वीं पास उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने के पात्र हैं।
ऑयल इंडिया लिमिटेड में 421 पदों पर भर्ती
ऑयल इंडिया लिमिटेड में सरकारी नौकरी चाहते हैं तो बता दें, कर्मचारियों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 जनवरी, 2024 (रात 11:59 बजे) है। आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाना होगा। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से संगठन में कुल 421 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर सिलेक्शन के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) का आयोजन किया जाएगा।
GSSSB क्लर्क के पदों पर निकली भर्ती
गुजरात सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (GSSSB) ने विभिन्न ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों की भर्ती के लिए एक आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट gsssb.gujarat.gov.in पर एक्टिव कर दिया गया है। ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों की भर्ती के लिए कुल 4,304 रिक्तियों की घोषणा की गई है। जिसके तहत डिपार्टमेंट में जूनियर क्लर्क, सीनियर क्लर्क, हेड क्लर्क, कलेक्टर ऑफिस क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट, स्टांप इंस्पेक्टर समेत कई पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तारीखल 31 जनवरी 2024 है। बता दें, ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों की भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो। इसी के साथ उन्हें हिंदी या गुजराती या दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।