B Tech from IIT Delhi also passed UPSC Mains 17th rank in IES now second rank in BPSC this is the story of Anubhav kumar – BPSC Topper: IIT दिल्ली से बीटेक, UPSC मेंस भी पास, IES में 17वीं रैंक, अब बीपीएससी में सेकंड टॉपर,  यह है अनुभव की कहानी, Education News

B Tech from IIT Delhi also passed UPSC Mains 17th rank in IES now second rank in BPSC this is the story of Anubhav kumar – BPSC Topper: IIT दिल्ली से बीटेक, UPSC मेंस भी पास, IES में 17वीं रैंक, अब बीपीएससी में सेकंड टॉपर,  यह है अनुभव की कहानी, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

bpsc toppers story: अरवल जिले के करपी प्रखंड के अईयारा गांव निवासी अनुभव कुमार ने पहले प्रयास में बीपीएससी दूसरे स्थान प्राप्त किया है। अनुभव ने वर्ग एक से लेकर 12वीं तक डीएवी स्कूल जहानाबाद में पढ़ाई की। 12वीं के बाद अनुभव पहली बार में आईआईटी में सफल हुए। दिल्ली आईआईटी से वर्ष 2021 में सिविल ब्रांच से बीटेक किया। सिविल इंजीनियर करने के बाद इन्होंने यूपीएससी एवं बीएससी की तैयारी शुरू कर दी। प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी में पूरे बिहार में सेकंड स्थान प्राप्त करने का काम किया है। इसके साथ ही यूपीएससी मेंस की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। इंटरव्यू होना बाकी है। इसके साथ ही अनुभव इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में भी पूरे देश में 17वां स्थान प्राप्त कर सफल है। अपनी सफलता से अनुभव ने पूरे जिला गांव के साथ अपने परिवार एवं माता-पिता के नाम रौशन किया है ‌। अनुभव कुमार के पिता डॉक्टर रंजीत कुमार जहानाबाद जिले के काको मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत हैं और मां गृहिणी हैं।

अनुभव कुमार के चाचा संजीत कुमार अईयारा हाई स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। उनके चाचा ने बताया कि अनुभव कुमार शुरू से ही पढ़ाई में काफी तेज था जिस परीक्षा में इन्होंने शामिल हुआ उसे परीक्षा में पूरी तरह से सफलता प्राप्त की है। अनुभव कुमार की बहन पटना वीमेंस कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई कर रही है। अनुभव की सफलता से उनके परिवार, माता पिता के साथ 

पूरे जिले के लोगों को गर्व है‌। परिजनों ने बताया कि वह बीएससी में सेकंड स्थान लाकर जिले के मान सम्मान बढ़ाने का काम किया गया है।


Leave a Comment