bangle worker Son Shivam Agarwal Firozabad passed ICAI CA exam know the story Know story – फिरोजाबाद के चूड़ी गोदाम में काम करने वाले मजदूर के बेटे ने पास की CA परीक्षा, जानें कहानी , Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Chartered Accountant Chartered Accountant: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल  के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में फिरोजाबाद के एक चूड़ी बनाने वाले मजदूर बेटे ने सफलता हासिल की, जिसके बाद पूरा परिवार काफी खुश हैं। फिरोजाबाद के शिवम अग्रवाल ने साबित कर दिया है कि अगर कोई व्यक्ति अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हो तो सीमित संसाधनों में भी सफलता हासिल की जा सकती है।

फिरोजाबाद घंटाघर के पास घेर असग्रान के निवासी 25  साल के शिवम अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल 2023 परीक्षा में सफलता हासिल कर ली। उनके पिता चूड़ी गोदाम में मजदूर के रूप में काम करते हैं। परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है। हालांकि उनके पिता  ने गरीबी के कारण बेटे की पढ़ाई में कभी भी बाधा नहीं आने दी।

शिवम ने साल 2016 से CA बनने की तैयारी शुरू की थी। जिसके बाद उन्होंने सेल्फ स्टडी शुरू की। साल  2016 में, उन्होंने सीपीटी परीक्षा सफलतापूर्वक पास की और फिरोजाबाद के एक कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया और फिर अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी थी।

बता दें, शिवम के चचेरे भाई एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) हैं। उनके पिता चाहते थे, कि वह भी एक दिन सीए बने। जब ये बात शिवम को पता चली थी, वह शुरू में थोड़े हैरान- परेशान थे,  कि तैयारी कैसे होगी, क्योंकि घर की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी, लेकिन बाद उन्होंने पिता का सपना पूरा करने के लिए पढ़ाई शुरू कर दी थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बता दें, शिवम के पिता 40 सालों से चूड़ी गोदाम में काम कर रहे हैं, जिसमें उन्हें हर महीने 12,000 रुपये मिलते हैं। सैलरी कम होने के कारण उनके परिवार को कई वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि उनके पिता इतने कम पैसों के साथ परिवार का भरण-पोषण करते थे और घर का किराया भी दिया करते थे। उन्होंने  अपने बेटे से कहा कि वह सब देख लेंगे, बस वह पढ़ाई पर ध्यान लगाएं। शिवम ने बताया कि उनके पिता ने CA बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज वह जहां भी है, अपने पिता की वजह से है।

बता दें, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने आधिकारिक तौर पर नवंबर 2023 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम 9 जनवरी, 2024 को घोषित किए। जयपुर के मधुर जैन ने सीए फाइनल परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है। उन्होंने 77.38% अंक हासिल किए है। दूसरे स्थान पर मुंबई की संस्कृति अतुल परोलिया हैं।

ICAI CA Inter, Final results 2023: Direct link

 


Leave a Comment