Bihar Police SI Recruitment 2023: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर (SI) पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अक्टूबर को शुरू कर दी है। उम्मीदवार बीपीएसएससी सब इंस्पेक्टर भर्ती 2023 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 5 नवंबर है। जो उम्मीदवार सब इंस्पेक्टर (एसआई) पदों पर आवेदन कर रहे हैं, वह जान लें कैसे होगा सिलेक्शन,क्या है पूरा प्रोसेस।
सबसे पहले आपको बता दें, उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और उसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है। जो है- प्रीलिम्स परीक्षा और मेंस परीक्षा।
ऐसी होगी प्रीलिम्स परीक्षा
1. परीक्षा 2 घंटे की होगी और इसमें 200 अंकों का पेपर होगा जिसमें 100 प्रश्न होंगे। मेंस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 30% मार्क्स प्रीलिम्स परीक्षा में लेकर आने होंगे।
2. मेंस परीक्षा: प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले आवेदकों को मेंस परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। जिसमें दो पेपर होंगे।
पहला पेपर जनरल हिंदी का और दूसरा पेर जनरल स्टडीज, मैथेमेटिक्स, जनरल साइंस, ज्योग्राफी ऑफ इंडिया, इंडियन हिस्ट्री और मेंटल एबिलिटी टेस्ट का होगा। प्रत्येक परीक्षा में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
Bihar Police SI Apply Online 2023: ऐसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- होम पेज पर जाकर ” Bihar Police Sub Inspector post” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल फोन की मदद से खुद को रजिस्टर करें। आपको एक यूनिक रजिस्ट्रेशन आईडी मिलेगा, जिसके साथ आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
स्टेप 4- बिहार पुलिस एसआई आवेदन फॉर्म भरें। ये तय करें कि आप नाम, जन्मतिथि, जाति आदि जैसे सेक्शन में गलतियां न करें क्योंकि एक बार फॉर्म भर जाने के बाद आप भविष्य में सुधार नहीं कर पाएंगे।
स्टेप 5- अब मांगे गई जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करें।
स्टेप 6- आवेदन फीस का भुगतान कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 7- आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।