BPSC TRE Second Phase Exam Date Released: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने टीचर भर्ती के दूसरे चरण के लिए परीक्षा तारीखों का एलान कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएससी के टीचर और हेडमास्टर पद के लिए आवेदन किया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in. यहां से परीक्षा और नौकिरयों को लेकर जरूरी अपडेट भी पता किए जा सकते हैं. एग्जाम शेड्यूल का डायरेक्ट लिंक नीचे भी साझा किया गया है.
इन डेट्स पर होगा एग्जाम
बीपीएससी की वेबसाइट पर दिए नोटिस के मुताबिक टीचर और हेडमास्टर पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन दिसंबर महीने में होगा. एग्जाम 7 दिसंबर से 16 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित किया जाएगा. परीक्षा दो शिफ्टों में होगी. अगर टाइमिंग की बात करें तो ये दोपहर में 12 बजे से 2.30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
भरे जाएंगे इतने पद
बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से टीचर और हेडमास्टर के कुल 1,21,370 पद पर भर्ती होगी. वैकेंसी की संख्या में इजाफा किया गया है. पहले 70 हजार के करीब कैंडिडेट्स की भर्ती दूसरे चरण के अंतर्गत होनी थी. अब स्कूल टीचर के एक लाख इक्कीस हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे.
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम शेड्यूल
- बीपीएससी टीचर भर्ती परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको टीचर, हेडमास्टर एग्जाम शेड्यूल 2023 नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आप एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
- यहां से इसे देखें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- ये आगे आपके काम आ सकता है.
- परीक्षा या इन भर्तियों से जुड़ी किसी भी ताजा जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.
एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IDBI बैंक में 2100 से ज्यादा पद पर निकली है भर्ती
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI