ऐप पर पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी शिक्षकों को टैब दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के यह जानकारी दी। शुक्रवार को श्री पाठक ने बेगूसराय व खगड़िया के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि कंप्यूटर चलाना नहीं जानते हैं तो जल्द सीख लें। कहा कि नए शिक्षकों का चरणवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी 22 हजार शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेगूसराय के डायट में उन्होंने प्रशिक्षुओं को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत है। अभी शहर के स्कूलों में पदस्थापन नहीं होगा। जो ग्रामीण क्षेत्र में काम नहीं करना चाहते,वे नौकरी छोड़ दें।
नवनियुक्त शिक्षकों के सभी सर्टिफिकेट की होगी ऑनलाइन जांच
नवनियुक्त शिक्षकों के सभी तरह के सर्टिफिकेट की जांच ऑनलाइन होगी। राज्यस्तर पर सभी बोर्ड के साथ बैठक कर जिलों के अधिकारियों को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि कम समय में नवनियुक्त शिक्षकों के सभी सर्टिफिकेट की जांच सही तरीके से की जा सके। सूबे के लगभग एक लाख 20 हजार नवनियुक्त शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच करनी है। इसे लेकर सभी जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था। जांच ऑफलाइन करने में समय अधिक लगता, इसे लेकर ऑनलाइन जांच करने की तैयारी की गई है।
BPSC TRE 2 : बड़ी खुशखबरी, नई बिहार शिक्षक भर्ती में 50 हजार वैकेंसी बढ़ी, 1.22 लाख हुईं वैकेंसी
शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 50 हजार पद और जुड़े
बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण में 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर बहाली होगी। बीपीएससी ने शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पहले ही 70 हजार से अधिक पदों की रिक्तियां जारी की थी। अब इसमें 51 हजार 664 पदों को जोड़ा गया है। पहले चरण में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था। इनमें एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं चयनित दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया। इन बची हुई सीटों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा।