ऐप पर पढ़ें
बिहार लोक सेवा आयोग आज 1.20 लाख वैकेंसी के साथ नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी कर सकता है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग आज बीपीएससी को अधियाचना भेज सकता है। पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम ने 2 माह में 1.20 लाख शिक्षकों की नयी नियुक्ति की घोषणा की थी। इसके बाद आयोग आज रात 1.20 लाख रिक्तियों के साथ नई शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन www.bpsc.bih.nic.in पर जारी कर सकता है। आवेदन प्रक्रिया कल से onlinebpsc.bihar.gov.in पर शुरू हो सकती है। पहले 70 हजार पदों पर भर्ती निकलनी थी लेकिन उसमें टीआरई-1 की शेष बची 50 हजार वैकेंसी को शामिल कर लिया गया है। रिक्तियों की संख्या बहाली प्रक्रिया के बीच घट बढ़ सकती है।
नई भर्ती में सीटीईटी, बीटेट, एसटीईटी, बीएड पास अभ्यर्थियों को मौका मिलेगा। यानी, कक्षा छह से आठवीं, नौवीं से दसवीं और 11वीं से 12वीं के लिए नियुक्ति की जाएगी। इसके अलावा अति पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) प्रधानाध्यपक से संबंधित शिक्षक नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में प्राइमरी शिक्षकों की वैकेंसी नहीं होगी।
टीआरई-1 में कम नवंबर वालों को मिल सकता है मौका
टीआई-1 में 1.70 लाख शिक्षकों की भर्ती निकली थी। नियुक्ति के लिए 120336 शिक्षकों का चयन किया गया है। लेकिन करीब 10 हजार शिक्षक जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में बीपीएससी इन वैकेंसी को भरने के लिए सप्लीमेंट्री रिजल्ट निकाल सकता है। क्वालिफाइंग अंक प्राप्त करने वाले जिन उम्मीदवारों का चयन कुछेक मार्क्स कम रहने की वजह से नहीं हो पाया था, उन्हें मौका मिल सकता है।
BPSC TRE : कटऑफ पर सवाल उठाने वाले 4 अभ्यर्थियों को नोटिस, फोटो, नाम व रोल नंबर भी जारी
डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी का वादा करना चाहते हैं पूरा: नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हम 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने के अपने वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से बढ़ रहे हैं। आज 1.20 लाख नौकरी दे रहे हैं। इसके पहले 50 हजार हेडमास्टर और 51 हजार सिपाही व पुलिस पदाधिकारी के पदों पर बहाली की जा चुकी है। अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का वायदा पूरा कर देना चाहते हैं।