Bihar TET BSSTET : BSEB Bihar Board released BTET bihar special school teacher recruitment notification-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

Bihar Board BSSTET : बिहार बोर्ड ने विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा ( बीएसटीईटी ) 2023 का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया bsebstet.com पर कल 2 दिसंबर 2023 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2023 तक की गई है। दरअसल सामान्य स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए विभिन्न दिव्यांगता के प्रशिक्षित विशेष अध्यापकों के कक्षा 1 से 8 के लिए 7279 पद सृजित किए गए हैं। वर्ग कक्षा 1 से 5 तक के लिए 5534 पदों पर और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 शिक्षकों की भर्ती होगी। परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक पात्रता परीक्षा 2023 का सर्टिफिकेट मिलेगा। इसकी वैलिडिटी लाइफ टाइम होगी। 

बीएसएसटीईटी में दो पेपर होंगे । पहला पेपर वर्ग 1 से 5 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए होगा। दूसरा पेपर वर्ग 6 से 8 तक के विशेष विद्यालय अध्यापक बनने की पात्रता के लिए होगा। ऐसे अभ्यर्थी जो विशेष विद्यालय में कक्षा एक से 8 तक की कक्षाओं को पढ़ाने की पात्रता हासिल करना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर पास करने होंगे। 

अधिकतम आयु सीमा – 37 वर्ष। 

योग्यता – स्पेशल एजुकेशन में डीएलएड और स्पेशल एजुकेशन में बीएड करने वाले इस पात्रता परीक्षा में हिस्सा ले पाएंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

परीक्षा सीबीटी मोड में ढाई घंटे की होगी। नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 150 प्रश्न एमसीक्यूट टाइप ही होंगे। हर सवाल एक नंबर का होगा।

न्यूनतम पासिंग मार्क्स 

सामान्य वर्ग – 50 फीसदी

पिछड़ा वर्ग – 45.5 फीसदी

अत्यंत पिछड़ा वर्ग – 42.5 फीसदी

एससी, एसटी – 40 फीसदी

दिव्यांग – 40 फीसदी

महिला – 40 फीसदी

आवेदन फीस 

सामान्य वर्ग, ईडब्ल्यूएस, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग 

पेपर – 1 या पेपर – 2 के लिए – 960 रुपये, 

पेपर1 और पेपर-2  दोनों दे रहे हैं तो – 1440 रुपये

एससी, एसटी, दिव्यांग 

पेपर – 1 या पेपर – 2 के लिए – 760 रुपये, 

पेपर1 और पेपर-2  दोनों दे रहे हैं तो – 1140 रुपये 

आवेदन के दौरान ये सर्टिफिकेट करने होंगे अपलोड

– मैट्रिक सर्टिफिकेट व मार्कशीट

– इंटर सर्टिफिकेट व मार्कशीट

– ग्रेजुएशन की मार्कशीट व सर्टिफिकेट

– बीएड विशेष शिक्षा/डीएलएड विशेष शिक्षा/डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में डीएलएड के समकक्ष हो का सर्टिफिकेट व मार्कशीट

– सक्षम प्राधिकार द्वारा जारी आवासीय प्रमाण पत्र

– एससी, एसटी जाति प्रमाणपत्र

– अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सक्षम प्राधिकारी द्वारा कीमिलेयर रहित अद्यतन प्रमाण पत्र


Leave a Comment