ऐप पर पढ़ें
BPSC 67th Mains : बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं मुख्य परीक्षा के घोषित करने का ऐलान कर दिया है। बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने गुरुवार को देर रात एक्स पर पोस्ट कर बिहार बताया कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के नतीजे कल यानी आज 15 सितंबर 2023 को घोषित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि सफल अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू अक्टूबर/नवंबर 2023 में आयोजित किए जाएंगे। बीपीएससी 67वीं परीक्षा के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आयोग अध्यक्ष ने सफल होने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं भी दी। रिजल्ट घोषित होने के साथ ही यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक भी चेक कर सकेंगे।
आपको बता दें कि बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 29, 30 और 31 दिसंबर 2022 को किया गया था। बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा तीन दिन आयोजित की गई थी। पहले दिन दो पालियों में से प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित की गई थी। वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी।