bpsc 68th combined examination result declared check here direct link – BPSC: बीपीएससी ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, प्रियांगी मेहता ने किया टॅाप, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC Result : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मुख्य परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवार सफल हुए थे। इस परीक्षा में प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है। जहानाबाद के अनुभव को दूसरा रैंक प्राप्त हुआ है। तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह रही है। टॉप फाइव में तीन महिला अभ्यर्थियों ने जगह बनाई है। इसके बाद बीपीएससी ने उन अभ्यर्थियों का 8 से 15 जनवरी के बीच साक्षात्कार लिया था। इसमें कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए, इनमें से पांच अभ्यर्थियों का रिजल्ट रद्द कर दिया गया। बाकी बचे 812 उम्मीदवारों को सफल घोषित करते हुए उनके अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की गई है।

अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। सूची में अभ्यर्थी अपना रोल नंबर चेक कर सकत हैं। बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई 2023 को किया था। पटना के कई केंद्रों पर परीक्षा हुई थी। यह परीक्षा 324 पदों के लिए ली गयी थी।

68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत मुख्य परीक्षा में सफल घोषित कुल 867 उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 08.01.2024 से 15.01.2024 तक हुआ था। साक्षात्कार में कुल 817 उम्मीदवार शामिल हुए एवं 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे थे। साक्षात्कार में उपस्थित शेष 812 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंक तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के अनुसार संयुक्त टॅापर सूची तैयार की गई है। अनारक्षित कोटि के अंतर्गत 400, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत 78, अनुसूचित जाति से 120, अनुसूचित जनजाति के 13, अत्यंत पिछड़ा कोटि में 122, पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत 120 और पिछड़ा वर्ग की महिला कोटि में 16 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

टॉप 10 की सूची:

1.प्रियांगी मेहता-पटना

2.अनुभव- अरवल

3.प्रेरण सिंह- वैशाली

4.अंजलि जोशी-

5.सौरव रंजन-पटना

6.आसिम खान- कैमूर 

7.अंजलि प्रभा- गया

8.अनुकृति मिश्रा- मधुबनी

9.आकाश कुमार- पश्चिमी चंपारण

10.मिमंशा- भागलपुर

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इन पदों पर होगी भर्ती- 

  • डीएसपी 
  • डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट
  • डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर,
  • जेल सुप्रिटेंडेंट 
  • स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिशनर 
  • सब इलेक्शन ऑफिसर
  • सब रजिस्ट्रार
  • लेवर सुप्रिटेंडेंट 
  • इम्पलाइमेंट ऑफिसर 
  • नियोजन पदाधिकारी 
  • प्रोबेशन पदाधिकारी सहायक निबंधक सहयोग समितियां
  • सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय 
  • इख पदाधिकारी 
  • बिहार शिक्षा सेवा
  • श्रम प्रवत्न पदाधिकारी 
  • अपर जिला परिवहन पदाधिकारी 
  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी
  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी
  • राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष 
  • आपूर्ति निरीक्षण 


Leave a Comment