ऐप पर पढ़ें
BPSC 69th Prelilms Cut Off : बिहार लोक सेवा आयोग ने एकीकृत 69वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार देर रात जारी कर दिया है। इसमें कुल 5299 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। परीक्षा 30 सितंबर को राज्य के 31 जिलों के 488 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसमें प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए विभिन्न सेवाओं के विभिन्न पदों के लिए कुल 4037 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अनारक्षित का कटऑफ 91.67, महिलाओं का 84, ईडब्ल्यूएस का 86.67, एससी का 75, एसटी का 79.33, बीसी का 88.67 रहा है।
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्य) परीक्षा के लिए कुल 33 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें अनारक्षित का कटऑफ 102.67, महिलाओं का 91.67 व एससी का 83.33 रहा है। इसके साथ वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष के लिए मुख्य परीक्षा में 1120 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। अनारक्षित का कटऑफ का 85.67, महिला का 80, ईडब्ल्यूएस का 80, एससी का 67.67, एसटी का 61.33, बीसी का 80.67 कटऑफ रहा है।
वहीं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 109 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें जेनरल का कटऑफ 102.67, महिला का 99.33, इडब्ल्यूएस का 99.67, बीसी का 101.33 कटऑफ रहा है। मुख्य परीक्षा दिसंबर-जनवरी में होगी। 69वीं प्रारंभिक परीक्षा में 2. 70 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
बीपीएससी ने 69वीं पीटी के दो अभ्यर्थियों को आगामी सभी परीक्षाओं के लिए तीन वर्ष तक के लिए बैन कर दिया है। ये दोनों परीक्षा में एक दूसरे को सहयोग करते पकड़े गए थे। बीपीएससी ने दोनों अभ्यर्थियों मधुबनी की संध्या कुमारी और गोपालगंज के मोहम्मद अनिस अहमद का रोल नंबर, पता भी जारी किया है।