BPSC Assistant Professor Recruitment 2024: अगर आप लंबे समय से असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) शानदार मौका लेकर आया है। बीपीएससी की ओर से यहां भर्ती के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे जा रहे हैं। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर के 220 पदों को भरा जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है, वह पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू करें।
BPSC असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
जानें- पदों के बारे में
बीपीएससी की ओर से स्वास्थ्य विभाग, बिहार के अंतर्गत राज्य के मेडिकल महाविद्यालय में सुपरस्पेशलिटी विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 220 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 17 विभाग में भर्ती निकाली गई है। हर विभाग के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वह शैक्षणिक योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।
जरूरी तारीखें
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने की अनुमति 17 जनवरी 2024 से दी गई है। इस पद पर उम्मीदवार 28 जनवरी, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।
उम्र सीमा
अनारक्षित (पुरुष) – 45 वर्ष होनी चाहिए।
अनारक्षित महिला, पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) – 48 वर्ष होनी चाहिए।
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) – 50 वर्ष होनी चाहिए।
बिहार राज्य स्वास्थ्य सर्विस कैडर में कार्यरत डॉक्टरों की आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
केवल बिहार राज्य की SC/ST कैटेगरी के लिए – 25 रुपये
सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए जो बिहार राज्य की स्थायी निवासी हैं – 25 रुपये
विकलांग उम्मीदवारों के लिए (40% या अधिक) – 25 रुपये
अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए – 100 रुपये
सैलरी
असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चुने गए उम्मीदवारों को 15600 से लेकर 39100 रुपये और ग्रेड पे 6000 रुपये मिलेंगे।
ऐसे करना है आवेदन
17 जनवरी 2024 से असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। बता दें, आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे।