BPSC big mistake in bihar cce 68th result wrong candidate passed check new cutoff posts changed – BPSC से 68वीं रिजल्ट में हुई बड़ी गलती, गलत अभ्यर्थी को किया पास, अब कटऑफ व कइयों के पद बदले, Education News


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं परीक्षा का संशोधित अंतिम परिणाम जारी किया है। बीपीएससी ने पहले एक गलत अभ्यर्थी को सफल घोषित कर दिया था। त्रुटि सुधार करते हुए अब बीपीएससी ने एक अभ्यर्थी का रिजल्ट रद्द कर सही अभ्यर्थी को सफल घोषित किया है। 

आयोग ने कहा है कि प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के तहत लिपिकीय भूलवश रोल नंबर 358577 कुमारी विद्या कृपा मूर्ति की एंट्री हो गई थी। अब इनके रिजल्ट को रद्द किया जाता है। संशोधित परिणाम में रोल नंबर 455194 निधि सिंह को सफल घोषित किया गया। संशोधित रिजल्ट में 17 अभ्यर्थियों को आवंटित पद बदले गए हैं। साथ ही नई कटऑफ भी जारी की गई है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

55वीं रैंक पाने वाली रिया सिंह को अब फायर की जगह एडीएमओ सर्विस अलॉट की गई है। 140 रैंक पाने वाली मेघा वर्मा को फायर की जगह एलईओ सर्विस अलॉट की गई है। चयनित अभ्यर्थियों की कुल संख्या में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम रूप से 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है।

देखें नई कटऑफ

वर्ग     लिखित अंतिम


अनारक्षित      447   532

अनारक्षित (महिला) 447 529

ईडब्ल्यूएस 432      530

ईडब्ल्यूएस(महिला) 432   526

एससी 399 491

एससी (महिला) 393 485

एसटी 393 511

एसटी (महिला) 366 508

ईबीसी 419 524

ईबीसी (महिला) 417 515

बीसी 430 531

बीसी (महिला) 429 528

BPSC : पिता टीचर, बेटी बीपीएससी 68वीं में लाई 31वीं रैंक, UPSC IAS क्रैक करना है मकसद

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

इस बार बीपीएससी 68वीं में पटना सिटी की प्रियांगी मेहता राज्यभर में अव्वल रहीं। कुल टॉप-10 में छह महिला अभ्यर्थी हैं। आयोग ने 68वीं संयुक्त परीक्षा का साक्षात्कार लेना आठ जनवरी को शुरू किया था। 15 जनवरी को साक्षात्कार खत्म हुआ। इसके कुछ घंटे बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया गया। साक्षात्कार में 817 उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इस बार आयोग ने विभागवार रिजल्ट जारी किया है। 

टॉप 10 में सफल अभ्यर्थी

1. प्रियांगी मेहता

2. अनुभव

3. प्रेरणा सिंह

4. अंजलि जोशी

5. सौरव रंजन

6. आसिम खान

7. अंजलि प्रभा

8. अनुकृति मिश्रा

9. आकाश कुमार

10. मीमांशा


Leave a Comment