ऐप पर पढ़ें
BPSC TRE: बिहार लोक सेवा आयोग ने सोमवार की देर रात शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण के उच्च माध्यमिक के 19 विषयों और मध्य के एक विषय सामाजिक विज्ञान के नतीजे जारी किये। आयोग ने सोमवार को कुल 29094 सफल अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया।
आयोग ने बांग्ला, मैथिली, पाली, प्राकृत, भौतकी, गणित, मगही, भोजपुरी, रसायन, म्यूजिक, अर्थशास्त्रत्त्, बॉटनी, इतिहास, उद्यमिता, दर्शनशास्त्रत्त्, मनोविज्ञान, समाजशास्त्रत्त्, जंतुविज्ञान और संस्कृत का परिणाम घोषित किया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। मध्य में सामाजिक विज्ञान में 8196 अभ्यर्थी का रिजल्ट जारी किया गया है। अब तक 68558 सफल अभ्यर्थी का परिणाम जारी किया गया है। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि अभी लगातार परिणाम जारी किया जायेगा। सभी को जिला भी आवंटित किया जा रहा है। 30 दिसंबर तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा।
चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग सोमवार से से शुरू हो गई। पहले दिन पहले चरण के पूरक रिजल्ट में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। मंगलवार से दूसरे चरण में मध्य विद्यालय के लिए हुए सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होगी।
दूसरे चरण में सोशल साइंस का रिजल्ट अपलोड नहीं
मुजफ्फरपुर। द्वितीय चरण की शिक्षक बहाली में सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हुई। जिला स्कूल में काउंसिलिंग के लिए जिला स्कूल में 20 काउंटर बनाए गए थे। पहले दिन 6से 8 तक के कक्षा के लिए पास हुए अभयर्थिओं की काउंसिलिंग हुई। हालाकि सोशल साइंस विषय के 519 अभयर्थियों की सूची शिक्षा विभाग पोर्टल पर अपलोड नही होने से अभ्यर्थी बिना काउंसिलिंग के ही लौट गए। काउंसिलिंग में 9और 10वीं में सफल अभयर्थी भी पहुंचे लेकिन उनका रिजल्ट नहीं आने से वह भी वापस लौट गए। काउंसिलिंग के बाद सभी को टीचर ट्रेनिंग कालेज भेज दिया गया।