ऐप पर पढ़ें
BPSC TRE-2: बिहार लोक सेवा आयोग ने द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-2) में वर्ग 9-10 और 11-12 में सफल एससी, एसटी अभ्यर्थियों की रिवाइज्ड जिला आवंटन सूची जारी की है। बीपीएससी की ओर से इस संबंध में 11 जनवरी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में प्रकाशित परीक्षाफल के आधार पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के लिए सफल निम्न उम्मीदवारों को आंशिक संशोधन के पश्चात शिक्षा विभाग के अन्तर्गत इस प्रकार जिला/विभाग आवंटित किया जाता है-
अंग्रेजी :
रोल नंबर —- जिला
500678— मुजफ्फरपुर
शारीरिक शिक्षा:
553942—- दरभंगा
560580—- मुंगेर
560663— औरंगाबाद
संस्कृत :
553452—- बांका
साइंस :
291650 —-रोहतास
530370—- दरभंगा
554566 —- बेगूसराय
आपको बता दें कि राज्य में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 1.22 लाख पदों को भरने के लिए 7 से 15 दिसंबर 2023 तक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था। राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में हुई इस परीक्षा में करीब 7 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई 2 का रिजल्ट 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2023 तक चरण बद्ध तरीक से घोषित किया गया है। इसी के साथ ही बिहार शिक्षक भर्ती में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग 26 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी और शिक्षक भर्ती में काउंसिलिंग के लिए शेष रह गए अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग 1 जनवरी 2024 से प्रदेश के विभिन्न जिलों के काउंसिलिंग सेंटर में की गई थी। अब 13 जनवरी को करीब 27 हजार अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटेंगे।