BPSC TRE 30 Know Bihar Teacher Preparation 2023 Study Plan Mock Tests notification soon at bpscbihnicin – BPSC TRE 3.0: एग्जाम की तारीख कंफर्म, जानें- तैयारी के लिए कैसा होना चाहिए स्टडी प्लान, मिलेगी सफलता , Education News

BPSC TRE 30 Know Bihar Teacher Preparation 2023 Study Plan Mock Tests notification soon at bpscbihnicin – BPSC TRE 3.0: एग्जाम की तारीख कंफर्म, जानें- तैयारी के लिए कैसा होना चाहिए स्टडी प्लान, मिलेगी सफलता , Education News


BPSC Teacher Recruitment 3.0: लंबे समय से छात्र बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (टीआरई) के तीसरे चरण की भर्ती की जानकारी का इंतजार कर रहे थे। वहीं आज उन्हें भर्ती से जुड़ी कुछ डिटेल्स मिल गई है। आज बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बीपीएससी टीआई तीसरे चरण के लिए आवेदन की तारीख और परीक्षा की तारीख के बारे में बताया है। जहां भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 फरवरी 2024 से शुरू की जाएगी और 23 फरवरी को समाप्त होगी । वहीं परीक्षा का आयोजन 7 मार्च से 17 मार्च तक किया जाएगा। आपको बता दें, शुरुआत में बीपीएससी 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई का आयोजन अगस्त महीने में किया जाना था,  लेकिन अब परीक्षा मार्च के लिए री- शेड्यूल कर दिया गया । इस बात की पुष्टि बिहार शिक्षा विभाग ने की थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

अभी तक नहीं आया है नोटिफिकेशन

सबसे पहले उम्मीदवारों को बता दें, अभी तक BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर 3.0 शिक्षक भर्ती परीक्षा टीआरई से जुड़ा कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में अभी तक नहीं मालूम चल पाया है कि कितने पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। अभी उम्मीदवारों को थोड़ा संयम रखने की सलाह दी जाती है। नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जारी किया जाएगा। जिसके बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। बता दें, बीपीएससी टीआरई बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित एक भर्ती परीक्षा है। जिसके माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राइमरी, सेकेंडरी, हायर एजुकेशन लेवल पर शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।

बता दें, नोटिफिकेशन के जारी होने के बाद भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी दी जाएगी। जो उम्मीदवार इस शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उनके लिए परीक्षा की तारीख  जारी कर दी गई है और अब परीक्षा में केवल एक महीना बाकी है, ऐसे में जानते हैं उम्मीदवारों का स्टडी प्लान कैसा होना चाहिए।

– सबसे पहले उम्मीदवार जो बीपीएससी शिक्षक परीक्षा में सफलता पाना चाहते हैं, उन्हें एक महीने का पूरा शेड्यूल बनाना होगा।वहीं  जब तक पूरा सिलेबस पिछले विषयों के रिवीजन के साथ कवर नहीं हो जाता, तब तक शेड्यूल का पालन करना होगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

– शेड्यूल बनाते समय घंटे तय करें कि आप किसी समय कौनसे विषय की तैयारी करना चाहते हैं।

ऐसा हो सकता है आपका टाइम टेबल

– कंप्रीहेंशन के लिए हर दिन 2-3 घंटे जरूर निकालें, जिसमें आप 20 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।

– जनरल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स, जनरल एप्टीट्यूट और रीजनिंग के लिए दिन में 3 से 4 घंटे निकालें। जिसमें आप 20 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।

– मैथ, साइंस, सोशल साइंस के लिए दिन में 3 से 4 घंटे निकालें। जिसमें आप 20 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।

– रिविजन के लिए आप 2 से 3 घंटे निकाल सकते हैं। जिसमें आप 20 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।

– परीक्षा शुरू होने में अभी एक महीना बाकी हैं, ऐसे में जितना संभव हो उतने मॉक टेस्ट सॉल्व  करें। इसी के साथ आप बिहार टीचर मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस टेस्ट का विश्लेषण करते समय आसान नोट्स बना सकते हैं। इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी।

 


Leave a Comment