BPSC TRE: BPSC Chairman gave relief to candidates appearing in examinations like CTET BEd now they will get a chance till result comes-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC TRE : बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ने शिक्षक भर्ती के लिए सीटीईटी, बीएड जैसी परीक्षाओं के नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा में अपीयरिंग (CTET, B.Ed etc) अभ्यर्थियों को अपनी योग्यता साबित करने के लिए जितना संभव होगा पर्याप्त समय दिया जाएगा। जिससे कि अर्हता साबित करने के लिए उनकी अपीयरिंग परीक्षाओं के नतीजे घोषित होकर आ जाएं।

आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। बीपीएससी टीआरई के नतीजे घोषित नहीं किए गए कि इसी बीच आयोग ने माध्यमिक शिक्षक पदों के लिए दस्तावेज सत्यापन का कार्य 4 सितंबर 2023 से शुरू कर चुका है। ऐसे में उन अभ्यर्थियों के मन आशंका के बादल मंडरा रहे थे जिन्होंने बीएड या सीटीईटी अपीयरिंग स्तर पर टीआरई परीक्षा दी है। अभ्यर्थियों को आशंका थी कहीं आयोग जल्द ही शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन कार्य सीटीईटी व बीएड रिजल्ट आने से पहले ही न करा ले जिससे वे अर्हता साबित नहीं कर पाएंगे। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए अब आयोग ने बड़ी राहत का ऐलान किया है।

बीपीएससी अध्यक्ष की ओर से पूर्व में किए गए ट्वीट से पता चलता है कि कुछ लोग बीपीएससी टीआरई-डीवी रद्द कराने की मांग भी कर रहे थे। लेकिन अब शायद अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की चिंता नहीं होगी।

आपको बता दें कि बीपीएससी ने 79 हजार प्राथमिक शिक्षकों समेत राज्य में कुल 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के लिए प्रतियोगिता परीक्षा 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को आयोजित कराई थी। इस परीक्षा में कुल करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment