BPSC TRE: One lakh 20 thousand new bihar teacher recruitment in the second phase of bihar shikshak bharti-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BPSC Shikshak bharti: सरकार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण की तैयारी में जुट गई है। बीपीएससी की ओर से परीक्षा के सफल आयोजन के बाद अब दूसरे चरण की परीक्षा की जिम्मेवारी जल्द मिलने की उम्मीद है। शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे चरण के लिए 70 हजार रिक्तियां पहले ही तय की जा चुकी हैं। वहीं पहले चरण में बची हुए 48 हजार रिक्तियों को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या लगभग एक लाख 20 हजार हो जाती है। जानकारों की मानें तो अक्टूबर के अंतिम या नवंबर के पहले सप्ताह में विज्ञापन निकल सकता है।

शिक्षा विभाग ने पहले ही घोषणा कर दी है कि शिक्षक नियुक्ति के दूसरे चरण की जिम्मेवारी बीपीएससी को सौंपी जाएगी। जिन विषयों में निर्धारित सीट से कम अभ्यर्थी मिले हैं, इन विषयों के रिक्त पदों को आगे की नियुक्ति में जोड़ा जाएगा।

काउंसिलिंग में देरी से मात्र 49 को मिला नियुक्ति पत्र

पटना जिले में पोर्टल की गड़बड़ी से काउंसिलिंग देर से शुरू हुई। इस कारण पहले दिन मात्र 49 शिक्षकों को ही नियुक्ति पत्र मिला। जबकि सफल नवनियुक्त शिक्षक सुबह से ही काउंसिलिंग के लिए पटना हाईस्कूल पहुंचे थे। पटना जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार पोर्टल दो बजे के बाद शुरू हुआ। नियुक्ति पत्र मिले शिक्षकों को गुरुवार से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

किस विषय कितने शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र अंग्रेजी 35, हिन्दी 05, संस्कृत 08, उर्दू 01

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

प्राथमिक शिक्षक में हिन्दी माध्यम के 62653 हुए सफल

बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार की देर रात प्राथमिक का रिजल्ट भी जारी कर दिया। हिन्दी माध्यम में 62653 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। रिजल्ट में सिर्फ सभी वर्गों के सफल अभ्यर्थियों की संख्या के साथ उनका क्रमांक दिखाया गया है। आयोग के वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड कर दी गई है। कोई कटऑफ जारी नहीं किया गया है। अनारक्षित श्रेणी के 25744, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 6702, एससी के 7584, एसटी के 501, ईबीसी के 12069, बीसी के 8040 और बीसी महिला के 2013 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है। वहीं उर्दू माध्यम में 7797 और बांग्ला में 1969 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। कुल मिलाकर 72419 का रिजल्ट जारी हुआ है।


Leave a Comment