ऐप पर पढ़ें
BPSC Phase 2 School Teacher Recruitment 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने आज बिहार स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा के फेज 2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन फॉर्म को भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर 2023 है, वहीं लेट फीस के साथ आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 नवंबर 2023 है।
वहीं जो उम्मीदवार BPSC TRE 2023 फेज 2 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह जान लें कई बार उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरते समय डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने में गलतियां कर देते हैं। ऐसे में उनका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं आवेदन फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखना है।
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
– BPSC TRE 2023 फेज 2 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एक वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। जिसका इस्तेमाल उम्मीदवार वर्तमान में कर रहे हैं।
इसी के साथ मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को पीडीएफ फॉर्मेंट में अपलोड करने होंगे। पीडीएफ का साइज 100 KB से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
– फॉर्म में फोटोग्राफ अपलोड करना अनिवार्य है। ऐसे में उम्मीदवारों को फोटो अपलोड करते समय खास ध्यान देना चाहिए। जो फोटो उम्मीदवार अपलोड करने वाले हैं, ध्यान रखें कि फोटो अच्छे कैमरे से ली गई हो और फोटो के पीछे का बैकग्राउंड सफेद होना चाहिए। रंगीन बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने की भूल न करें।
सिग्नेचर का सही साइज
– आवेदन फॉर्म उम्मीदवारों को अपने सिग्नेचर अपलोड करने होंगे। जिसके लिए BPSC ने एक साइज तय किया है। उम्मीदवारों को बता दें, सिग्नेचर JPG और JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए और साइज 15 KB से अधिक नहीं होना चाहिए। इसी के साथ सिग्नेचर का आयाम 220×100 पिक्सेल होना चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। वहीं महिला उम्मीदवारों और एससी, एसटी और PwD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन फीस देनी होगी।
बता दें, इस भर्ती के माध्यम से मिडिल स्कूल (कक्षा 6 से 8),
सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 9 और 10), और हाईयर
सेकेंडरी स्कूल (कक्षा 11 और 12) के पदों के लिए 69,000 से अधिक खाली पद भरें जाएंगे।