BPSC TRE Result: Before Bihar Teacher result candidates angry on bpsc shikshak bharti result notice-Inspire To Hire


BPSC TRE Result : बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम के इंतजार के बीच बीपीएससी ने एग्जाम की ओएमआर शीट डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिस जारी कर 1.70 लाख शिक्षक भर्ती परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थियों से कहा है कि ओएमआर शीट (आंसर-शीट) डाउनलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर कर दी दी है। पहले यह 10 अक्टूबर 2023 थी। उधर, बीपीएससी टीआरई रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ा हुआ है। अभ्यर्थियों की ओर  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वविटर) पर हैश टैग #BPSC_TRE_RESULT के साथ आज बुधवार को 25 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं। ट्वीट में बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को टैग किया जा रहा है। नतीजों के इंतजार के बीच बीपीएससी के इस नोटिस ने अभ्यर्थियों का आक्रोश और बढ़ा दिया है। 

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

एक अभ्यर्थी नितिन मिश्रा ने कहा, ‘बीपीएससी टीआरई रिजल्ट का इंतजार कर रहे परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सूचना ये निकल कर आई है कि बीपीएससी ने OMR डाउनलोड करने की तारीख अब 15 अक्टूबर तक कर दी है, मतलब रिजल्ट देखने के डेट पर सभी अपने ओएमआर ही चेक करते रहें।’ एक अभ्यर्थी ने लिखा, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,  माननीय उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,  मा. शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर, बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद जी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, शिक्षक हेतु और कितनी तिथियां विस्तारित होगी!’ एक अन्य ने लिखा, ‘इधर अभ्यर्थी रिजल्ट के इंतजार में हैं, उधर आयोग ओएमआर ओएमआर खेल रहा है!’

एक अभ्यर्थी ने तंज कसते हुए कहा, ‘आम मांगोगे तो अचार देंगे, रिजल्ट मांगोगे तो OMR देंगे।’ खुशबू नाम की अभ्यर्थी ने लिखा, ‘जिसे ओएमआर डाउनलोड करना है, उसे ओएमआर डाउनलोड करने दीजिए।  पर बाकी लोग को रिजल्ट दे दीजिए। फॉर्म भरने के लिए एक माह से अधिक (15 जून से 22 जुलाई) का समय दिया गया, आनन-फानन में एक माह में परीक्षा (24-25 अगस्त) भी ले लिया गया लेकिन बीपीएससी आयोग शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिज़ल्ट डेढ़ माह में भी रिज़ल्ट जारी नहीं कर पा रही है.. आखिर क्यों? 

BPSC TRE : बिहार शिक्षक भर्ती रिजल्ट से पहले बीपीएससी अध्यक्ष ने चेताया- इन्हें भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

अमित कुमार श्रीवास्तव ने लिखा, ‘4 सालों से सिर्फ हमारे साथ यही हो रहा ” जल्द ही आप लोगों की नियुक्ति होगी ” लेकिन हो रही है सिर्फ राजनीति। अतुल सर  आपसे हम सभी अभ्यर्थियों को बहुत उम्मीद है, कृपया बिहार की शिक्षा व्यवस्था और भावी शिक्षकों को अर्थी पे जाने से बचा लें। रिजल्ट का प्रकाशन करे।’

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

टीईटी शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष अमित विक्रम ने लिखा, ‘विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से यह खबर मिली है कि OMR शीट से अंतिम रिजल्ट का मिलान फिर से किया जा रहा है। इसीलिए परीक्षा का रिजल्ट आने में देरी हो रही है। लेकिन इस क्रॉस चेकिंग की वजह क्या है यह पता नहीं। विलंब होने से मन में तरह-तरह की आशंका उठ रही है।’

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग 15 अक्टूबर के बाद कभी भी टीआरई रिजल्ट जारी कर सकता है। बिहार लोक सेवा आयोग माध्यमिक, उच्च माध्यमिक , प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में करीब 1.70 हजार पदों पर भर्ती के लिए 24, 25 और 26 अगस्त 2023 को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE) का आयोजन कराया था। इस परीक्षा में करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।


Leave a Comment