BPSSC Bihar Police SI Result 2024: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( बीपीएसएससी ) ने बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए हुई प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा के लिए 660537 ने पंजीकरण कराया था जिसमें से 536754 अभ्यर्थी 17 दिसंबर को हुई प्रीलिम्स परीक्षा में बैठे। इनमें से 25405 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। अब इन अभ्यर्थियों को मेन्स परीक्षा में बैठना होगा। उपलब्ध वैकेंसी के 20 गुणा उम्मीदवारों का प्रारम्भिक लिखित परीक्षा के आधार पर मुख्य लिखित प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए मेरिट वाइज आरक्षण कोटिवार चयन किया गया है।
1275 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हो रही है। इनमें एससी के 275, एसटी के 16, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 238, पिछड़ा वर्ग के 107, पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 82, ईडब्ल्यूएस के 111, ट्रांसजेंडर के 05 पद आरक्षित हैं।
जानें क्या रही कटऑफ
अनारक्षित (सामान्य) – 129.60
अनारक्षित महिला – 110.20
ईडब्ल्यूएस सामान्य वर्ग – 122.40
ईडब्ल्यूएस महिला – 103.20
एससी सामान्य वर्ग – 105.40
एससी महिला – 76.20
एसटी सामान्य वर्ग – 103.20
एसटी महिला – 83.60
एमबीसी सामान्य वर्ग -120.80
महिला – 94.80
बीसी सामान्य वर्ग -125.20
महिला – 104.60
जल्द ही मुख्य लिखित परीक्षा की तिथि का ऐलान होगा। और एडमिट कार्ड की डेट भी घोषित होगी। मेन्स में पास अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होगा।
मुख्य लिखित परीक्षा का पैटर्न
– मुख्य परीक्षा में दो पत्र होंगे। प्रथम पत्र 200 अंकों का सामान्य हिन्दी का 2 घंटे का होगा 100 प्रश्न होंगे और न्यूनतम अहर्तांक 30 प्रतिशथ पाना करना अनिवार्य होगा। सामान्य हिन्दी पत्र का प्राप्तांक मेधा निर्धारण में नहीं जोड़ा जायेगा।
(ख) द्वितीय पत्र सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, नागरिक शास्त्र, भारतीय इतिहास, भारतीय भूगोल, गणित एवं मानसिक योग्यता जॉंच से सम्बन्धित होगा। द्वितीय पत्र का पूर्णांक 200 होगा जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या-100 होगी एवं परीक्षा की अवधि 2 (दो) घंटे की होगी।
दोनों लिखित परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटा जाएगा। उत्तर पुस्तिका दो प्रतियों में होगी, जिसकी एक प्रति आयोग के पास सुरक्षित रखी जाएगी।
शारीरिक दक्षता परीक्षाः
निम्नांकित शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को सफल होना अनिवार्य होगा ।
– दौड़ –
पुरुषों के लिए-
एक मील की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट 30 सेकेण्ड (इससे अधिक समय लेने वाले अभ्यर्थी असफल घोषित होंगे)।
महिलाओं के लिए-
एक किलोमीटर की दौड़ के लिए समय सीमा –
6 मिनट (इससे अधिक समय लेने वाली अभ्यर्थी असफल घोषित हांेगी)।
– ऊंची कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 4 (चार) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 3 (तीन) फीट
– लम्बी कूद –
पुरुषों के लिए – न्यूनतम 12 (बारह) फीट
महिलाओं के लिए – न्यूनतम 9 (नौ) फीट
– गोला फेंक –
पुरुषों के लिए – 16 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा ।
महिलाओं के लिए – 12 पाउण्ड का गोला
न्यूनतम 10 (दस) फीट फेंकना होगा ।
फाइनल मेरिट कैसे बनेगी
अन्तिम रूप से सफल अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनेगी। फिजिकल टेस्ट में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा।