BSEB Bihar Board Online Exam: List of students with less than 75 percent attendance summoned from schools-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

BSEB Inter Exam 2024: 12वीं में अनुपस्थित रहने वाले छात्र-छात्राओं की सूची तलब की गई है। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें वर्ष 2024 के इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे छात्रों की सूची माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मांगी है, जिनका परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। 75 फीसदी हाजिरी नहीं होने वाले ऐसे स्कूलों को भी चिह्नित किया जाना है। साथ ही अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों को नोटिस देने को कहा गया है। बता दें कि 12वीं में उपस्थिति कम हो रही है। इंटर के जो विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म भरने के बाद स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनका नामांकन रद्द करने को भी कहा गया है। पहले छात्रों को नोटिस दिया जाएगा। अगर छात्र स्कूल नहीं आते हैं तो नामांकन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का फॉर्म भराया जा चुका है। ऐसे में छात्रों की उपस्थिति काफी कम हो गयी है। मात्र 22 फीसदी ही छात्र 12वीं में उपस्थिति हो रहे हैं। ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय इस पर सख्त कदम उठाया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार अगस्त और सितंबर में 12वीं में छात्रों की उपस्थिति में सुधार हुआ है। 60 से 75 फीसदी तक छात्र स्कूल आने लगे थे। क्योकि बिहार बोर्ड ने स्पष्ट कहा था कि 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होगी तो परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। लेकिन अब जब इंटर का परीक्षा फॉर्म भरा गया तो 22 से 30 फीसदी उपस्थिति रह गई है।

उपस्थिति बढ़ाने को डीईओ को दिया गया निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने सभी डीईओ को स्कूल में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया है। अगर छात्र स्कूल नहीं आते और 75 फीसदी उपस्थिति पूरी नहीं होती है तो उन्हें प्रवेश पत्र निर्गत नहीं होगा। इधर बिहार बोर्ड ने नौवीं-दसवीं की मासिक परीक्षा की तिथि के साथ इंटर सेंटअप का शेड्यूल जारी कर दिया है। मासिक परीक्षा 26 से 28 अक्टूबर तक ली जाएगी। वहीं इंटर सेंटअप परीक्षा 30 अक्टूबर से शुरू होगी और छह नवंबर तक चलेगी। यह हर दिन दो पालियों में होगी। 9वीं और 10वीं की मासिक परीक्षा में प्रत्येक छात्र को अनिवार्य रूप से शामिल होना है। बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को प्राप्तांक प्रपत्र भेजा है। इसमें छात्र का नाम, रौल नंबर, कक्षा, पिता और माता का नाम, लिंग के साथ पूरी जानकारी भरना है। वहीं विषयवार अंक की भी जानकारी देनी है।

दो पालियों में होगी सेंटअप परीक्षा

इंटर सेंटअप परीक्षा को पूरी तरह से इंटर वार्षिक परीक्षा की तरह लिया जाना है। सेंटअप परीक्षा की प्रथम पाली सुबह 9.30 से दोपहर 12.45 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी। परीक्षा के दौरान 15 मिनट का कूल टाइम भी दिया जाएगा। सेंटअप परीक्षा से जुड़ी प्रायोगिक परीक्षा सात से नौ नवंबर तक ली जाएगी। इंटर परीक्षा का भी विषयवार अंकों की सूची प्रत्येक छात्र का बिहार बोर्ड को भेजा जाएगा। साथ में नॉन सेंटअप परीक्षार्थी की पूरी जानकारी भेजनी है। सभी स्कूलों को 14 नवंबर तक सेंटअप और नॉन सेंटअप परीक्षार्थी की सूची भेज देनी है।

75 फीसदी से कम उपस्थिति वाले छात्रों की सूची स्कूलों से तलब

सभी डीईओ से 12वीं कक्षा में अनुपस्थिति रहने वाले छात्रों की सूची मांगी गई है। क्योंकि औचक निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि परीक्षा फॉर्म भरने के बाद विद्यार्थी स्कूल आना बंद कर दिए हैं। छात्रों को 75 फीसदी उपस्थिति पूरी करनी है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">


Leave a Comment