ऐप पर पढ़ें
बीएसएफ भर्ती 2023 : बीएसएफ में हेड कांस्टेबल (रेडियो कवर) और हेड कांस्टेबल (रेडियो मेकेनिक) के कुल 247 पदों पर भर्ती निकाली गई है। सूचनाओं के अनुसार यह भर्ती सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) के सूचना एवं संचार तकनीक ईटीसी की ओर से बी संचार संचार के लिए जाएगा। आवेदन आज 22 अप्रैल से rectt.bsf.gov.in पर ऑनलाइन फॉर्म से पंजीकरण करना होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मई 2023 तय की गई है। हेड कांस्टेबल रेडियो लाइसेंस के 217 और हेड कांस्टेबल रेडियो मेकेनिक के 30 पद हैं।
वेतनमान – समस्तर-4, 25500-81100 रुपये
योग्यता
फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों में कम से कम 60 सेंटेंट के साथ 12वीं पास। या फिर 10वीं पास के साथ दो साल का आईटीआई कोर्स।
आयु सीमा – 18 साल से 25 साल। आयु की गणना 12 मई 2023 से होगी। विभिन्न विज्ञापन पत्र जैसे- एससी, एसटी, ओबीसी, आदि के ब्राब को शेयर सरकार की सूचनाओं के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी।