ऐप पर पढ़ें
बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें यह दावा किया जा रहा है कि सीजीएल पीटी का रिजल्ट 30 अप्रैल 2023 तक जारी कर दिया जाएगा। बीएस नेएससी इन खबरों को तथ्यहीन और जैसा करने वाला बताया है। आयोग ने 30 अप्रैल तक रिजल्ट जारी होने के खतरनाक का खंडन किया है। बीएस नेएससी तृतीय स्नातक पीटी के परिणाम को लेकर नोटिस में कहा गया है, ‘परीक्षा से संबंधित विश्वास कार्य तेजी से किया जा रहा है। आयोग अपने कार्यों के प्रति जागरूक और संवेदनशील है एवं प्रयास है कि परीक्षाफल यशाशिघ्र प्रकाशित हो जाएं। सामान्य जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट bssc.bihar.gov.in चेक करते रहें।’
पांच दोषों को मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यानी 11 हजार को प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित किया जाएगा। पीटी में करीब छह लाख जुड़े हुए थे। आयोग ने 23 दिसंबर 2022 को बीएसएससी सीजीएल के पहले चरण की परीक्षा को रद्द कर 5 मार्च को आयोजित किया था। बीएस सीएससीजीएल परीक्षा 2187 पदों पर भर्ती के लिए हो रही है।
परीक्षा के लिए क्वालीफाइंग अंक
सामान्य वर्ग : 40 प्रतिशत लेटरा वर्ग : 36.50 प्रतिशत ईबीसी : 34 प्रतिशत एससी-एसटी : 32 प्रतिशत महिला : 32 प्रतिशत दिन : 32 प्रतिशत
यूं चेक करें परिणाम
– bssc.bihar.gov.in पर जाएं।
– तृतीय स्नातक प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें।
– चुने हुए रोल नंबर का पीडीएफ खुल जाएगा। इसमें अपना रोल नंबर चेक करें।