ऐप पर पढ़ें
सवाल- मैंने मेरठ के एक विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिला लिया और इसमें पहला वर्ष पूरा कर किया है। क्या मैं सेकंड और फाइनल इयर दिल्ली विवि से कर सकती हूं?
एक्सपर्ट का उत्तर- कुछ तकनीकी कारणों से वर्तमान स्थिति में एक पाठ्यक्रम को अलग-अलग विश्वविद्यालयों से पूरा करना संभव नहीं है। हालांकि नई एजुकेशन पालिसी में इस प्रकार के कुछ विकल्पों पर ध्यान दिया जा रहा है। वर्तमान स्थिति में एक पाठ्यक्रम अलग-अलग विषयों के साथ अलग-अलग विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है। मसलन, एक डिग्री पाठ्यक्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय में अलग विषय होंगे और उसी डिग्री पाठ्यक्रम में मेरठ विश्वविद्यालय के अंतर्गत अलग विषय। इसी कारण सरकार सबसे पहले देश भर के सभी विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रमों को एक समान बनाने पर विचार कर रही है, जिसके बाद ही इंटर यूनिवर्सिटी ट्रांसफर संभव हो सकेगा।
10वीं के बाद सेना में करियर
प्रश्न- मैंने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है और अब आगे भारतीय सेना में जाना चाहता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें।
उत्तर- भारतीय सेना में एक विंग है, जिसे आर्मी सर्विस कॉर्प्स यानी एएससी कहा जाता है। भारतीय सेना के सबसे पुराने डिविजन में एक आर्मी सर्विस कॉर्प्स के अंतर्गत भारतीय सेना में ग्रुप सी के अंतर्गत आर्मी सर्विस कॉर्प्स की नियुक्ति की जाती है। इन कर्मियों का काम देश भर में विभिन्न सेना लोकेशन पर तैनात सैनिकों के लिए जरूरी चीजों को उपलब्ध कराना है। इस में नियुक्ति के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता अधिकांश पदों के लिए 10वीं पास है। ग्रुप सी के इन पदों में क्लीनर, कुक, नागरिक खानपान प्रशिक्षक सहित कई पद शामिल हैं। यदि आप कुक के तौर पर नियुक्ति चाहते हैं, तो इसके लिए मैट्रिक के अतिरिक्त आपकी दक्षता इंडियन कुकिंग में होनी चाहिए। साथ ही, इस क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। यदि आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कैटरिंग में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट है और एक वर्ष का अनुभव है, तो आपकी नियुक्ति नागरिक खानपान प्रशिक्षक के तौर पर हो सकती है। वहीं अन्य पदों में बार्बर, पेंटर, बढ़ई, वाहन मेकेनिक, हाउसकीपर इत्यादि शामिल हैं, जिनमें प्रवेश के लिए मेट्रिक के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव जरूरी है। कुछ तकनीकी क्षेत्रों में दो से तीन वर्षों का अनुभव चाहिए, जिनमें सिविलियन ड्राइवर (ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी), अग्निशमन इंजन चालक (लाइसेंस के साथ-साथ भारी वाहन चलाने का तीन वर्ष का अनुभव), फायरमैन (अग्निशामक व प्राथमिकी चिकित्सा में दक्षता) आवश्यक है। आर्मी सर्विस कॉर्प्स के रूप में प्रवेश की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 25 से 27 तक (पदों के अनुसार) सुनिश्चित है। प्रवेश की लिखित परीक्षा व साक्षात्कार है। नियुक्ति की निश्चित तिथि के लिए रोजगार समाचार पर नजर बनाए रखें।