CBSE 2024 Know when will the datesheet of 10th-12th be released-Inspire To Hire


ऐप पर पढ़ें

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

CBSE Class 10, 12 Board Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से इस महीने (नवंबर) के अंत तक सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डेटशीट जारी हो सकती है। हालांकि अभी तक सीबीएसई की ओर से डेटशीट से संबंधित कोई जानकारी जारी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है महीने के अंत तक डेटशीट आ जाएगी।

एक बार जारी होने के बाद, उम्मीदवार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट की चेक कर सकेंगे। पहले यह घोषणा की गई थी कि सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (10वीं कक्षा) और सीनियर सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (कक्षा 12वीं) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी और 10 अप्रैल, 2024 तक समाप्त होगी। हालांकि विस्तार से जानकारी डेटशीट जारी होने के बाद ही पता चलेगी।

CBSE Class 10th and 12th Date Sheet 2024: स्टेप वाइज ऐसे देख सकेंगे डेटशीट

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-2456890113413633" crossorigin="anonymous">

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in. पर जाना होगा।

स्टेप 2- फिर होम पेज पर जाकर ” ‘CBSE Class X or CBSE XII Date Sheet 2024″ पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।  (बता दें, लिंक डेटशीट अपलोड होने के बाद ही एक्टिव होगा)

स्टेप 3-  जिस कक्षा की डेटशीट देखना चाहते हैं, वहां क्लिक करें।

स्टेप 4- डेटशीट डाउनलोड कर आप प्रिंटआउट ले सकत हैं।

जानें एडमिट कार्ड के बारे में

सीबीएससई बोर्ड की डेटशीट जारी होने के बाद छात्र एडमिट कार्ड का इंतजार करेंगे, तो बता दें, फरवरी 2024 में कक्षा 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं। इन परीक्षाओं के लिए शामिल होने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड के लिए अपने स्कूलों में जाना होगा। जहां वह एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकेंगे। बता दें, डाक के माध्यम से एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे। वहीं परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड लेकर जाना जरूरी है, जहां उसमें दी गई जानकारी का रिव्यू और वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में जानें दिया जाएगा।

 

 


Leave a Comment