ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए पुरुष अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट देने का फैसला लिया गया है। राज्य सरकार ने कहा है कि हालांकि यह छूट गृह (पुलिस) विभाग के लिए लागू नही होगी लेकिन वर्तमान में छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस कांस्टेबल संवर्ग के लिए लंबे समय से चल रही भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिपरिषद ने यह भी फैसला लिया है कि पुलिस आरक्षक संवर्ग के पुरूष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। वर्तमान में सीजी पुलिस कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
अधिकारियों ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ पुलिस ने 2018 में 2,259 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। पांच साल बाद चार अक्टूबर 2023 को 5,967 कांस्टेबलों की भर्ती के लिए नया विज्ञापन जारी किया गया। ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मंत्रिमंडल ने पुरुष अभ्यर्थियों को उच्चतर आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट देने का निर्णय लिया है।’
कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा, ‘विष्णु के सुशासन में युवाओं के हित में बड़ा फैसला, राज्य शासन द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे , छत्तीसगढ़ के मूल निवासी शिक्षित बेरोजगारों के लिए निर्धारित अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अवधि को पांच साल के लिए और बढ़ा दिया गया है।
अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट का लाभ 31 दिसम्बर 2028 तक मिलेगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक में अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में दी गई, पांच वर्ष की छूट अवधि को 01 जनवरी 2024 से 31 दिसम्बर 2028 तक अर्थात् पांच वर्ष तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अन्य विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में देय छूट को यथावत रखते हुए सभी छूटों को मिलाकर अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष यथावत निर्धारित रहेगी। यह छूट गृह (पुलिस) विभाग के लिए लागू नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ पुलिस में कांस्टेबल के 5967 पदों पर भर्ती की डिटेल्स
योग्यता – छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास। केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, वे भी पात्र होंगे। आरक्षक (चालक) पद हेतु भारी वाहन चालन का लाइसेंस होना एवं आरक्षक (ट्रेड) हेतु संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक अर्हता है।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए पुरुष की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। महिला की लंबाई कम से कम 158 सेमी हो। पुरुष अभ्यर्थी का सीना कम से कम 81 सेमी हो। फुलाकर 86 सेमी हो।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग 200 रुपये
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति 125 रुपये