ऐप पर पढ़ें
CG Vyapam Apex Bank Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक), रायपुर में 398 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया 6 सितंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर एप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2023 है। आवेदन में त्रुटि सुधार का काम 24 सितंबर 2023 तक किया जा सकेगा। परीक्षा की तिथि 15 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गई है।
विभिन्न पदों का एग्जाम दो शिफ्टों में होगा। एक शिफ्ट में फील्ड ऑफिसर, कार्यालय सहायक, सामान्य सहायक , समिति पब्रंधक (नवीन संवर्ग) की परीक्षा होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट में कनिष्ठ प्रबंधक, कनिष्ठ प्रबंधक संवर्ग (ट्रेजरी विशेषज्ञ / मुख्य लेखपाल/ उप प्रबंधक / सहायक प्रबंधक ) के पदों की परीक्षा होगी।
पद का ब्योरा
सहायक प्रबंधक ( फील्ड ऑफिसर) – 23
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतनमान – 28700-91300 (एल – 7)
कार्यालय सहायक- 17
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 25300-80500 ( एल-6)
सामान्य सहायक – 98
योग्यता – कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 22400-71200 ( एल-5)
समिति प्रबंधक (नवीन संवर्ग)- 260
योग्यता – ग्रेजुएशन। एवं पीजीडीसीए।
वेतमान – 19500 – 62000 ( एल-4)
उपरोक्ट सभी पदों के लिए आयु सीमा – 21 वर्ष से 35 वर्ष। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के नियमों के मुताबिक राज्य के निवासियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगा।
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
चयन केवल व्यापम द्वारा संयुक्त भर्ती परीक्षा के जरिए होगा। अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान एवं छत्तीसगढ़ी भाषा के ज्ञान संबंधी लिखित परीक्षा में कम से कम 50 फीसदी अंक या उससे अधिक अंकों सहित पास होना अनिवार्य होगा।